मेघालय ने मध्य रात्रि से 24 घंटे के बंद की घोषणा की, मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि वह शनिवार को 'कोरोना वायरस जागरुकता दिवस' मनाएंगे.
भारत में कोरोना : केरल में 12 और एमपी में मिले चार नए मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 239 हुई - गुजरात में कोरोना वायरस
22:10 March 20
22:01 March 20
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों मरीज टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. दोनों ही मरीज प्राथमिक जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.
मध्य प्रदेश से कोरोना का पहला मामला सामने आया है. जबलपुर में चार लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें तीन सदस्य एक ही परिवार के है, जो दुबई से आए हुए थे. वहीं चौथा शख्स जर्मनी से वापस आया है. चारों लोगों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
21:51 March 20
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बाद दूसरे राज्यसभा सांसद नारायण दास गुप्ता ने भी खुद को सेल्फ क्वारंटाइन किया है. बता दें कि इस तरह से अब आम आदमी पार्टी के तीन में से दो सांसदों ने खुद को सेल्फ क्वारंटइन कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के तीन भाजपा विधायकों पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह और तेजपाल नागर ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है.
20:08 March 20
सीबीएसई ने कोरोना वायरस पर जागरूकता फैलाने के लिए छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करने का फैसला किया है जो 31 मार्च तक जारी रहेगी। यह हेल्पलाइन- 1800 11 8004 सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
19:47 March 20
सेना ने नये परामर्श में कहा कि सैन्य मुख्यालय के 35 प्रतिशत अधिकारी, 50 प्रतिशत जेसीओ 23 मार्च से शुरू हो रहे सप्ताह से एक सप्ताह के लिए घर से काम करेंगे.
19:42 March 20
केरल में 12 और लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए है. इनमें से छह मरीज कासरगोद, पांच एरनाकुलम और एक पलक्कड से है. 12 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है.
कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने के चलते तमिलनाडु सरकार ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के साथ सीमा बंद कर दी हैं. तमिलनाडु सरकार ने कहा कि बहुत ही आवश्यक होने पर इन तीन राज्यों से प्रवेश की अनुमति रहेगी.
19:33 March 20
भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने बसों, टैक्सियों, ऑटो-रिक्शा सहित सार्वजनिक परिवहन के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला की घोषणा की है. निजी वाहनों, सरकारी वाहनों और अस्पतालों में किराए पर लिए गए वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी.
17:53 March 20
22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' के मद्देनजर बेंगलुरु मेट्रो ने अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है.
राजस्थान में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर जयपुर मेट्रो रेल सेवाएं 22 मार्च को बंद रहेंगी.
रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 20 से 31 मार्च के बीच चलने वाली 90 ट्रेनें रद्द कर दी हैं.
17:33 March 20
केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परीक्षार्थियों के व्यक्तित्त्व परीक्षण (साक्षात्कार) को स्थगित कर दिया.
17:05 March 20
लखनऊ जिला प्रशासन ने लखनऊ में सभी रेस्टोरेंट, होटल, मिठाई की दुकानें, फूड स्टॉल, कैफे, और अन्य भोजनालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे. प्रशासन ने शुक्रवार को सभी बार, कैफे, हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए.
16:24 March 20
खुर्रम नगर के इलाके में अस्पतालों / फार्मासिस्ट / मेडिकल स्टोर / पैथोलैब और अन्य आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित सामग्री को छोड़कर सभी कार्यालय / संस्थान 23 मार्च तक बंद रहेंगे. यहां आज गायिका कनिका कपूर सहित कोरोनो वायरस के 4 मामले सामने आए हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के उपचार के लिए लखनऊ में 6 अस्पतालों को नामित किया है, जिसमें लोक बंधु अस्पताल, सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, राम मनोहर लोहिया अस्पताल और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान शामिल हैं.
16:17 March 20
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने की अफवाहों का खंडन किया और लोगों से अपील की कि वे निराधार रिपोर्ट को साझा नहीं करें. उन्होंने भ्रामक सूचना को फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी.
15:56 March 20
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रविवार को बंद रहेंगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने विज्ञप्ति जारी कर बताया, '22 मार्च को जनता कर्फ्यू को देखते हुए दिल्ली मेट्रों ने अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है.' इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.
14:39 March 20
मशहूर बॉलीवुड गीत 'बेबी डॉल' से चर्चा में आईं गायिका कनिका कपूर ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. वह भारत की शायद पहली ऐसी सेलेब्रिटी हैं, जो इस वायरस की चपेट में आई हैं.
14:33 March 20
तेलंगाना में दो अन्य संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 18 हो गई है. इससे पूर्व इसकी संख्या 16 थी.
14:33 March 20
कर्नाटक सरकार ने बताया कि बेंगलुरू नगर पालिका के क्षेत्र में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए 100 दलों का गठन किया गया है. इसमें एक डॉक्टर, एक नर्स और एक मेडिको समाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं.
14:27 March 20
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लद्दाख प्रशासन ने आदेश दिया है कि लेह में उतरने वाली कोई भी वाणिज्यिक उड़ान लद्दाख के निवासियों, असैनिक अधिकारियों और लद्दाख में सेवारत बलों के अधिकारियों के अलावा अन्य यात्रियों को नहीं ले आएगी.
14:27 March 20
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि राज्य में कक्षा एक से आठ तक की सभी परीक्षाओं को रद कर दिया गया है. सभी छात्रों को बिना परीक्षा के पास कर अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा. कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए परीक्षाएं 15 अप्रैल, 2020 के बाद आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10वीं के शिक्षकों को छोड़कर सभी शिक्षक घर से काम कर सकते हैं. 10वीं कक्षा के दो पेपर बचे हैं, वह समय सारणी के अनुसार होंगे.
14:06 March 20
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते शॉपिंग मॉल बंद कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी. बता दें कि किराना, दवा और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी.
13:46 March 20
कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तराखंड में पर्यटन को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. देश विदेश के पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा.
13:23 March 20
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई (मुंबई महानगरीय क्षेत्र), पुणे, पिंपरी-चिंचवड और नागपुर को कोरोना वायरस के चलते बंद करने का आदेश दिया है. 31 मार्च तक शहर यह बंद रहेंगे. इन शहरों में सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही उपलब्ध रहेंगी. महाराष्ट्र से ही कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस से 52 लोग संक्रमित हैं.
13:03 March 20
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से यह पहली मौत है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से तीन लोग संक्रमित हैं.
12:47 March 20
कोरोना वायरस की जांच करने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय और भारतीय कंपनियों सहित 18 कंपनियों को लाइसेंस दिया है.
12:11 March 20
उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है. प्रदेश से कोरोना वायरस से संक्रमण का एक मामला सामने आया है.
12:00 March 20
भारत सरकार ने कोरोना वायरस पर लोगों को जागरूक करने के लिए व्हाट्सएप पर MyGov Corona Helpdesk बनाया है.
11:57 March 20
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 20 मार्च को सुबह 10 बजे तक 206 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. कोरोना वायरस से संक्रमण के लिए 14,376 नमूनों की जांच की गई है.
11:40 March 20
गुजरात सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दी कि गुजरात से कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच मामले सामने आए हैं. यह मामले वडोदरा, राजकोट, अहमदाबाद और सूरत से सामने आए हैं.
11:26 March 20
राजस्थान के जयपुर में कोरोना वायरस से इटली के नागरिक की शुक्रवार को मौत हो गई. संक्रमित व्यक्ति को सवाई मान सिंह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, जिसके बाद एक निजी अस्पताल में पीड़ित ने दम तोड़ दिया. संक्रमित व्यक्ति की मौत का कारण मल्टी ऑर्गन फेलियर बताया जा रहा है. फिलहाल, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
11:04 March 20
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. पिंपरी-चिंचवड, पुणे और मुंबई से एक-एक मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 52 हो गई है.
10:30 March 20
-
Hello India
— Citizen Derek | নাগরিক ডেরেক (@derekobrienmp) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sharing with you four posters. #COVID19
Concrete action.
Take a look at how #BengalFightsCorona pic.twitter.com/QHfGWPlzOb
">Hello India
— Citizen Derek | নাগরিক ডেরেক (@derekobrienmp) March 20, 2020
Sharing with you four posters. #COVID19
Concrete action.
Take a look at how #BengalFightsCorona pic.twitter.com/QHfGWPlzObHello India
— Citizen Derek | নাগরিক ডেরেক (@derekobrienmp) March 20, 2020
Sharing with you four posters. #COVID19
Concrete action.
Take a look at how #BengalFightsCorona pic.twitter.com/QHfGWPlzOb
पश्चिम बांगाल से कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं. ममता बनर्जी सरकार ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए ट्विटर पर पोस्टर साझा किए.
10:03 March 20
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कोरोना वायरस के चार और मामले सामने आए हैं. लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमितों की संख्या 23 हो गई है.
08:57 March 20
पश्चिम बंगाल से कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. राज्य में वायरस से दो लोग संक्रमित हैं.
08:19 March 20
राजस्थान की राजधानी जयपुर से कोरोना वायरस के दो और नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. स्पेन से लौटे दो लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.
चिकित्सा विभाग के सहायक मुख्य सचिव रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मरीज 17 मार्च को स्पेन से दुबई और दुबई से दिल्ली आए थे.
07:21 March 20
भारत में कोरोना वायरस का कहर
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. ताजा मामले गुजरात और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. केरल में 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मध्य प्रदेश से चार संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद देश में इसके कुल मामले बढ़ कर 239 हो गये. इस वायरस से दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में अब तक हुई चार मौतें हो चुकी हैं. संक्रमितों में से 23 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
कोरोना वायरस से संक्रमण के आंकड़े में 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जिनमें इटली के 17, फिलीपीन के तीन, ब्रिटेन के दो, कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के एक-एक व्यक्ति हैं.
दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 23 मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 52 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं. राजस्थान में सात मामले सामने आये हैं, जिनमें दो विदेशी शामिल हैं.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 मामले हैं. लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़ कर 10 हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़ कर चार हो गई है. तेलंगाना में नौ विदेशियों समेत 17 मामले सामने आए हैं.
तमिलनाडु में तीन मामले सामने आए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में दो लोग इससे संक्रमित हैं. ओडिशा में दो, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है.
हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं.
आईसीएमआर के अधिकारियों ने बताया, '13,486 लोगों से लिये गये कुल 14,376 नमूनों की 20 मार्च तक सार्स-कोवी2 जांच की गई.'
भारत सरकार और राज्य की सरकारों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां लगाए जाने के चलते बंद जैसी स्थिति हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे देश के नाम अपने संबोधन में इस संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया था. उन्होंने लोगों से अपील की कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य व्यक्ति इस दौरान घर से बाहर नहीं निकले.
भारत में कहां कितने संक्रमित
- महाराष्ट्र-52
- केरल-40
- उत्तर प्रदेश-23
- हरियाणा-19
- दिल्ली-17
- तेलंगाना-16
- कर्नाटक-15
- राजस्थान-10
- लद्दाख-8
- गुजरात-5
- मध्य प्रदेश-4
- जम्मू-कश्मीर-3
- तमिलनाडु-3
- आंध्र प्रदेश-3
- पंजाब-2
- ओडिशा-2
- चंडीगढ़-2
- पश्चिम बंगाल-2
- उत्तराखंड-1
- पुडुचेरी-1
22:10 March 20
मेघालय ने मध्य रात्रि से 24 घंटे के बंद की घोषणा की, मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि वह शनिवार को 'कोरोना वायरस जागरुकता दिवस' मनाएंगे.
22:01 March 20
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों मरीज टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. दोनों ही मरीज प्राथमिक जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.
मध्य प्रदेश से कोरोना का पहला मामला सामने आया है. जबलपुर में चार लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें तीन सदस्य एक ही परिवार के है, जो दुबई से आए हुए थे. वहीं चौथा शख्स जर्मनी से वापस आया है. चारों लोगों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
21:51 March 20
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बाद दूसरे राज्यसभा सांसद नारायण दास गुप्ता ने भी खुद को सेल्फ क्वारंटाइन किया है. बता दें कि इस तरह से अब आम आदमी पार्टी के तीन में से दो सांसदों ने खुद को सेल्फ क्वारंटइन कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के तीन भाजपा विधायकों पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह और तेजपाल नागर ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है.
20:08 March 20
सीबीएसई ने कोरोना वायरस पर जागरूकता फैलाने के लिए छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करने का फैसला किया है जो 31 मार्च तक जारी रहेगी। यह हेल्पलाइन- 1800 11 8004 सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
19:47 March 20
सेना ने नये परामर्श में कहा कि सैन्य मुख्यालय के 35 प्रतिशत अधिकारी, 50 प्रतिशत जेसीओ 23 मार्च से शुरू हो रहे सप्ताह से एक सप्ताह के लिए घर से काम करेंगे.
19:42 March 20
केरल में 12 और लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए है. इनमें से छह मरीज कासरगोद, पांच एरनाकुलम और एक पलक्कड से है. 12 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है.
कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने के चलते तमिलनाडु सरकार ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के साथ सीमा बंद कर दी हैं. तमिलनाडु सरकार ने कहा कि बहुत ही आवश्यक होने पर इन तीन राज्यों से प्रवेश की अनुमति रहेगी.
19:33 March 20
भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने बसों, टैक्सियों, ऑटो-रिक्शा सहित सार्वजनिक परिवहन के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला की घोषणा की है. निजी वाहनों, सरकारी वाहनों और अस्पतालों में किराए पर लिए गए वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी.
17:53 March 20
22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' के मद्देनजर बेंगलुरु मेट्रो ने अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है.
राजस्थान में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर जयपुर मेट्रो रेल सेवाएं 22 मार्च को बंद रहेंगी.
रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 20 से 31 मार्च के बीच चलने वाली 90 ट्रेनें रद्द कर दी हैं.
17:33 March 20
केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परीक्षार्थियों के व्यक्तित्त्व परीक्षण (साक्षात्कार) को स्थगित कर दिया.
17:05 March 20
लखनऊ जिला प्रशासन ने लखनऊ में सभी रेस्टोरेंट, होटल, मिठाई की दुकानें, फूड स्टॉल, कैफे, और अन्य भोजनालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे. प्रशासन ने शुक्रवार को सभी बार, कैफे, हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए.
16:24 March 20
खुर्रम नगर के इलाके में अस्पतालों / फार्मासिस्ट / मेडिकल स्टोर / पैथोलैब और अन्य आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित सामग्री को छोड़कर सभी कार्यालय / संस्थान 23 मार्च तक बंद रहेंगे. यहां आज गायिका कनिका कपूर सहित कोरोनो वायरस के 4 मामले सामने आए हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के उपचार के लिए लखनऊ में 6 अस्पतालों को नामित किया है, जिसमें लोक बंधु अस्पताल, सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, राम मनोहर लोहिया अस्पताल और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान शामिल हैं.
16:17 March 20
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने की अफवाहों का खंडन किया और लोगों से अपील की कि वे निराधार रिपोर्ट को साझा नहीं करें. उन्होंने भ्रामक सूचना को फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी.
15:56 March 20
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रविवार को बंद रहेंगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने विज्ञप्ति जारी कर बताया, '22 मार्च को जनता कर्फ्यू को देखते हुए दिल्ली मेट्रों ने अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है.' इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.
14:39 March 20
मशहूर बॉलीवुड गीत 'बेबी डॉल' से चर्चा में आईं गायिका कनिका कपूर ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. वह भारत की शायद पहली ऐसी सेलेब्रिटी हैं, जो इस वायरस की चपेट में आई हैं.
14:33 March 20
तेलंगाना में दो अन्य संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 18 हो गई है. इससे पूर्व इसकी संख्या 16 थी.
14:33 March 20
कर्नाटक सरकार ने बताया कि बेंगलुरू नगर पालिका के क्षेत्र में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए 100 दलों का गठन किया गया है. इसमें एक डॉक्टर, एक नर्स और एक मेडिको समाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं.
14:27 March 20
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लद्दाख प्रशासन ने आदेश दिया है कि लेह में उतरने वाली कोई भी वाणिज्यिक उड़ान लद्दाख के निवासियों, असैनिक अधिकारियों और लद्दाख में सेवारत बलों के अधिकारियों के अलावा अन्य यात्रियों को नहीं ले आएगी.
14:27 March 20
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि राज्य में कक्षा एक से आठ तक की सभी परीक्षाओं को रद कर दिया गया है. सभी छात्रों को बिना परीक्षा के पास कर अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा. कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए परीक्षाएं 15 अप्रैल, 2020 के बाद आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10वीं के शिक्षकों को छोड़कर सभी शिक्षक घर से काम कर सकते हैं. 10वीं कक्षा के दो पेपर बचे हैं, वह समय सारणी के अनुसार होंगे.
14:06 March 20
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते शॉपिंग मॉल बंद कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी. बता दें कि किराना, दवा और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी.
13:46 March 20
कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तराखंड में पर्यटन को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. देश विदेश के पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा.
13:23 March 20
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई (मुंबई महानगरीय क्षेत्र), पुणे, पिंपरी-चिंचवड और नागपुर को कोरोना वायरस के चलते बंद करने का आदेश दिया है. 31 मार्च तक शहर यह बंद रहेंगे. इन शहरों में सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही उपलब्ध रहेंगी. महाराष्ट्र से ही कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस से 52 लोग संक्रमित हैं.
13:03 March 20
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से यह पहली मौत है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से तीन लोग संक्रमित हैं.
12:47 March 20
कोरोना वायरस की जांच करने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय और भारतीय कंपनियों सहित 18 कंपनियों को लाइसेंस दिया है.
12:11 March 20
उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है. प्रदेश से कोरोना वायरस से संक्रमण का एक मामला सामने आया है.
12:00 March 20
भारत सरकार ने कोरोना वायरस पर लोगों को जागरूक करने के लिए व्हाट्सएप पर MyGov Corona Helpdesk बनाया है.
11:57 March 20
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 20 मार्च को सुबह 10 बजे तक 206 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. कोरोना वायरस से संक्रमण के लिए 14,376 नमूनों की जांच की गई है.
11:40 March 20
गुजरात सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दी कि गुजरात से कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच मामले सामने आए हैं. यह मामले वडोदरा, राजकोट, अहमदाबाद और सूरत से सामने आए हैं.
11:26 March 20
राजस्थान के जयपुर में कोरोना वायरस से इटली के नागरिक की शुक्रवार को मौत हो गई. संक्रमित व्यक्ति को सवाई मान सिंह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, जिसके बाद एक निजी अस्पताल में पीड़ित ने दम तोड़ दिया. संक्रमित व्यक्ति की मौत का कारण मल्टी ऑर्गन फेलियर बताया जा रहा है. फिलहाल, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
11:04 March 20
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. पिंपरी-चिंचवड, पुणे और मुंबई से एक-एक मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 52 हो गई है.
10:30 March 20
-
Hello India
— Citizen Derek | নাগরিক ডেরেক (@derekobrienmp) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sharing with you four posters. #COVID19
Concrete action.
Take a look at how #BengalFightsCorona pic.twitter.com/QHfGWPlzOb
">Hello India
— Citizen Derek | নাগরিক ডেরেক (@derekobrienmp) March 20, 2020
Sharing with you four posters. #COVID19
Concrete action.
Take a look at how #BengalFightsCorona pic.twitter.com/QHfGWPlzObHello India
— Citizen Derek | নাগরিক ডেরেক (@derekobrienmp) March 20, 2020
Sharing with you four posters. #COVID19
Concrete action.
Take a look at how #BengalFightsCorona pic.twitter.com/QHfGWPlzOb
पश्चिम बांगाल से कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं. ममता बनर्जी सरकार ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए ट्विटर पर पोस्टर साझा किए.
10:03 March 20
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कोरोना वायरस के चार और मामले सामने आए हैं. लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमितों की संख्या 23 हो गई है.
08:57 March 20
पश्चिम बंगाल से कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. राज्य में वायरस से दो लोग संक्रमित हैं.
08:19 March 20
राजस्थान की राजधानी जयपुर से कोरोना वायरस के दो और नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. स्पेन से लौटे दो लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.
चिकित्सा विभाग के सहायक मुख्य सचिव रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मरीज 17 मार्च को स्पेन से दुबई और दुबई से दिल्ली आए थे.
07:21 March 20
भारत में कोरोना वायरस का कहर
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. ताजा मामले गुजरात और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. केरल में 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मध्य प्रदेश से चार संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद देश में इसके कुल मामले बढ़ कर 239 हो गये. इस वायरस से दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में अब तक हुई चार मौतें हो चुकी हैं. संक्रमितों में से 23 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
कोरोना वायरस से संक्रमण के आंकड़े में 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जिनमें इटली के 17, फिलीपीन के तीन, ब्रिटेन के दो, कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के एक-एक व्यक्ति हैं.
दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 23 मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 52 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं. राजस्थान में सात मामले सामने आये हैं, जिनमें दो विदेशी शामिल हैं.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 मामले हैं. लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़ कर 10 हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़ कर चार हो गई है. तेलंगाना में नौ विदेशियों समेत 17 मामले सामने आए हैं.
तमिलनाडु में तीन मामले सामने आए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में दो लोग इससे संक्रमित हैं. ओडिशा में दो, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है.
हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं.
आईसीएमआर के अधिकारियों ने बताया, '13,486 लोगों से लिये गये कुल 14,376 नमूनों की 20 मार्च तक सार्स-कोवी2 जांच की गई.'
भारत सरकार और राज्य की सरकारों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां लगाए जाने के चलते बंद जैसी स्थिति हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे देश के नाम अपने संबोधन में इस संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया था. उन्होंने लोगों से अपील की कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य व्यक्ति इस दौरान घर से बाहर नहीं निकले.
भारत में कहां कितने संक्रमित
- महाराष्ट्र-52
- केरल-40
- उत्तर प्रदेश-23
- हरियाणा-19
- दिल्ली-17
- तेलंगाना-16
- कर्नाटक-15
- राजस्थान-10
- लद्दाख-8
- गुजरात-5
- मध्य प्रदेश-4
- जम्मू-कश्मीर-3
- तमिलनाडु-3
- आंध्र प्रदेश-3
- पंजाब-2
- ओडिशा-2
- चंडीगढ़-2
- पश्चिम बंगाल-2
- उत्तराखंड-1
- पुडुचेरी-1