ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने CDS का किया समर्थन, अधीर रंजन और मनीष तिवारी के बयान से झाड़ा पल्ला

कांग्रेस ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के संदर्भ में अपने दो वरिष्ठ नेताओं अधीर रंजन चौधरी और मनीष तिवारी की टिप्पणियों से दूरी बनाई है. कांग्रेस ने दोनों नेताओं के बयानों से किनारा करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का वह विरोध नहीं करती है.

etv bharat
बिपिन रावत, अधीर रंजन चौधरी ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 6:38 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के संदर्भ में अपने दो वरिष्ठ नेताओं अधीर रंजन चौधरी और मनीष तिवारी की टिप्पणियों से दूरी बनाते हुए कहा कि देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का वह विरोध नहीं करती है.

पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने यह भी कहा कि अभी सीडीएस के तौर पर रावत के काम को देखना होगा और इससे पहले कुछ भी कहना ठीक नहीं है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'अगर कांग्रेस के किसी नेता ने कहा है, तो उस पर टिप्पणी नहीं करूंगी. सीडीएस का निर्णय भारत सरकार का है. हम आशा करते हैं कि वह अपने कर्तव्य का पालन करेंगे. भारत सरकार देश की सुरक्षा मजबूत करने के लिए कोई भी कदम उठाएगी, तो कांग्रेस उसका विरोध नहीं करेगी.'

सुष्मिता ने कहा, 'आगे पूरा देश देख पाएगा कि जनरल रावत कैसे काम करते हैं. इससे पहले इस विषय पर कुछ कहना सही नहीं होगा.'

ये भी पढ़ें- बिपिन रावत ने संभाला CDS का पदभार, एयर फोर्स चीफ बोले- तीनों सेनाओं में बेहतर होगा तालमेल

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, 'बिपिन रावत जी के वैचारिक झुकाव का असर गैर राजनीतिक संस्था सेना पर नहीं पड़ना चाहिए.'

etv bharat
अधीर रंजन चौधरी का ट्वीट

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था, 'बहुत ही अफसोस और पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि सीडीएस के संदर्भ में सरकार ने पहला ही कदम गलत उठाया है. इस निर्णय के दुष्प्रभाव के बारे में समय बताएगा.'

उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख के पद से मंगलवार को सेवानिवृत्ति के बाद जनरल रावत ने नवगठित सीडीएस का पदभार संभाला है. उनकी नियुक्ति का आदेश सरकार ने सोमवार को जारी किया था.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के संदर्भ में अपने दो वरिष्ठ नेताओं अधीर रंजन चौधरी और मनीष तिवारी की टिप्पणियों से दूरी बनाते हुए कहा कि देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का वह विरोध नहीं करती है.

पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने यह भी कहा कि अभी सीडीएस के तौर पर रावत के काम को देखना होगा और इससे पहले कुछ भी कहना ठीक नहीं है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'अगर कांग्रेस के किसी नेता ने कहा है, तो उस पर टिप्पणी नहीं करूंगी. सीडीएस का निर्णय भारत सरकार का है. हम आशा करते हैं कि वह अपने कर्तव्य का पालन करेंगे. भारत सरकार देश की सुरक्षा मजबूत करने के लिए कोई भी कदम उठाएगी, तो कांग्रेस उसका विरोध नहीं करेगी.'

सुष्मिता ने कहा, 'आगे पूरा देश देख पाएगा कि जनरल रावत कैसे काम करते हैं. इससे पहले इस विषय पर कुछ कहना सही नहीं होगा.'

ये भी पढ़ें- बिपिन रावत ने संभाला CDS का पदभार, एयर फोर्स चीफ बोले- तीनों सेनाओं में बेहतर होगा तालमेल

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, 'बिपिन रावत जी के वैचारिक झुकाव का असर गैर राजनीतिक संस्था सेना पर नहीं पड़ना चाहिए.'

etv bharat
अधीर रंजन चौधरी का ट्वीट

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था, 'बहुत ही अफसोस और पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि सीडीएस के संदर्भ में सरकार ने पहला ही कदम गलत उठाया है. इस निर्णय के दुष्प्रभाव के बारे में समय बताएगा.'

उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख के पद से मंगलवार को सेवानिवृत्ति के बाद जनरल रावत ने नवगठित सीडीएस का पदभार संभाला है. उनकी नियुक्ति का आदेश सरकार ने सोमवार को जारी किया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL45
CONG-CDS
We don't oppose any step by govt to strengthen security: Cong on CDS
         New Delhi, Jan 1 (PTI) The Congress on Wednesday apparently distanced itself from the critical remarks of party leaders Adhir Ranjan Chowdhury and Manish Tewari on the appointment of General Bipin Rawat as the Chief of Defence Staff, saying it does not oppose any step taken by the government to strengthen the security of the country.
         Party spokesperson Sushmita Dev said actions speak louder than words and soon the country will know how the Chief of Defence Staff (CDS) will work.
         Commenting on it before that will not be right, she told reporters here.
         Dev also refused to comment on Chowdhury and Tewari's critical remarks on the appointment of CDS.
         "But I would like to say that the decision of appointing chief of (defence) staff is of the government. We only expect that he (General Rawat) will fulfil his responsibilities as the chief of staff. Any step taken by the government to strengthen the security of the country, the Congress does not oppose that," Dev said.
         Congress Spokesperson Manish Tewari, in a series of tweets on Tuesday, had raised several questions over the appointment of Gen Bipin Rawat as the Chief of Defence Staff (CDS), saying the government has started on a "wrong foot" on the issue.
         He had also asked whether the country was headed on a portentous path.
         "With great regret and fullest of responsibility may I say that the government has started on a very wrong foot with regard to CDS. Time alone unfortunately will reveal the implications of this decision," Tewari had said on Twitter.
         He had also asked why the appointment of a CDS is fraught with difficulties and ambiguities.
         Chowdhury had also taken to Twitter to say, "At the end, Mr Rawat become the 1st Chief Of Defence Staff, government certainly taken all his performances into cognizance including his ideological predilection, Indian Army is an apolitical institution for which each & every Indian irrespective of caste, class, creed, community is proud of."
         "Let Mr Bipin Rawat Ji's ideological predilection should not affect the apolitical institution of India, our 'ARMY'," the Congress' leader in Lok Sabha had tweeted. PTI ASK
NSD
01011643
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.