नई दिल्ली/कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली में बवाल मच गया. सूचना के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने शाह की रैली पर पथराव किया. रैली के दौरान कुछ लोगों ने शाह की गाड़ी पर भी लाठी फेंकी, इसके बाद हंगामा बढ़ गया. पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच भी झड़प होने की सूचना है.
शाह की रैली में आगजनी, पथराव किया गया. इस पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.
घटना के संबंध में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि कोलकाता में हमारे रोड शो को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही थी. लगभग हर व्यक्ति इस रैली में शामिल हुआ था.
उन्होंने कहा कि बस यही बात TMC के गुंडों से सही नहीं गई और वह इस देखकर बौखला गए और उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया.
शाह ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं कि इतना सब होने के बावजूद हमारा रोड शो पूरा हुआ और हमने इसे अपने तय समय और जगह के अनुसार ही पूरा किया.
अमित शाह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मैं बंगाल के लोगों से अपील करता हूं कि वह ममता को इसका जवाब दें.
पढ़ें: कोलकाताः शाह के रोड शो पर विवाद, हटाए गए पोस्टर
गौरतलब है, घटना के बाद भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से भेंट की. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया को बताया कि बीजेपी ने आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. केंद्रीय सुरक्षाबलों के फ्लैग मार्च की मांग भी की गई है.
नकवी ने बताया कि बीजेपी ने आयोग से ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर भी पाबंदी लगाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटर और असमाजिक तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है.
बता दें, रैली के दौरान हुई हिंसा में कोलकाता के ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ती भी तोड़ दी गई.
पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कोलकाता पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता रैली को लेकर सुबह से ही विवाद चल रहा है. पुलिस ने आयोजकों से परमिशन पत्र सौंपने को कहा था और ऐसा नहीं करने पर मंच तोड़ने की बात भी कही.
इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. इस बीच वहां पर लगे हुए कई पोस्टर और बैनर हटा लिए गए.