ETV Bharat / bharat

मोहन भागवत की तस्वीर संग नया भारतीय संविधान बुकलेट वायरल, संघ ने दर्ज कराया केस

सोशल मीडिया पर आरएसएस प्रमुख मोहन की तस्वीर के साथ नया भारतीय संविधान के नाम से एक बुकलेट वायरल हो रही है. इस मामले में संघ ने लखनऊ में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

etvbharat
मोहन भागवत
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 11:55 AM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर और 'नया भारतीय संविधान' शीर्षक वाली सामग्री को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

संघ के अवध प्रांत सह प्रचार प्रमुख दिवाकर ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर लगी 16 पेज की एक सामग्री सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है, जिसका शीर्षक 'नया भारतीय संविधान' है.

यह संघ की छवि को धूमिल करने की कोशिश है और इसके खिलाफ गोमती नगर और हजरतगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे उस दस्तावेज मे कही गई बातें संविधान के खिलाफ है और इसका संघ से कोई लेना-देना नहीं है.

राउत बयान वापस न लेते तो मैं देता इंदिरा गांधी के खिलाफ सुबूत : सुब्रमण्यम स्वामी

हजरतगंज के सहायक पुलिस आयुक्त अभय मिश्र ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और ऐसी ही एक प्राथमिकी गोमतीनगर थाने में भी दर्ज कराई गई है.

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर और 'नया भारतीय संविधान' शीर्षक वाली सामग्री को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

संघ के अवध प्रांत सह प्रचार प्रमुख दिवाकर ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर लगी 16 पेज की एक सामग्री सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है, जिसका शीर्षक 'नया भारतीय संविधान' है.

यह संघ की छवि को धूमिल करने की कोशिश है और इसके खिलाफ गोमती नगर और हजरतगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे उस दस्तावेज मे कही गई बातें संविधान के खिलाफ है और इसका संघ से कोई लेना-देना नहीं है.

राउत बयान वापस न लेते तो मैं देता इंदिरा गांधी के खिलाफ सुबूत : सुब्रमण्यम स्वामी

हजरतगंज के सहायक पुलिस आयुक्त अभय मिश्र ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और ऐसी ही एक प्राथमिकी गोमतीनगर थाने में भी दर्ज कराई गई है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.LUCKNOW DES90
UP-RSS-LD FIR
PDF file on 'constitution' with Bhagwat's pic circulated on social media, case registered
(Eds: Adding quotes)
          Lucknow, Jan 16 (PTI) Two FIRs were registered against unidentified people for circulating a 16-page PDF file, 'Naya Bharatiya Samvidhan', on social media with a picture of RSS chief Mohan Bhagwat, police said.
          The RSS has dissociated itself from the document, terming it an attempt to malign its image.
          "We had given applications for the registration of FIRs at the Gomti Nagar and Hazratganj police stations against the message having a picture of RSS chief Mohan Bhagwatji," RSS Awadh prant sah prachar pramukh Diwakar told PTI.
          "The content given in it intends to create hatred and malign the image of the RSS and its head," the complaint said, adding that the facts given in the document were against the Constitution of the country.
          In his complaint to the Gomti Nagar police, local RSS functionary Tula Ram Nimesh, said, "The 16-page document was being circulated on various social media platforms."
          "The document has nothing to do with the RSS," he said.
          Hazratganj Assistant Commissioner of police Abhay Mishra said an FIR was registered on the complaint against anonymous persons.
          "We are probing and trying to ascertain the source of this document," he said.
          A similar FIR was lodged at the Gomti Nagar police station, in which it is alleged that anti-national forces are involved in this matter. PTI ABN
         
RDK
01162351
NNNN
Last Updated : Jan 19, 2020, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.