ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव : भाजपा दो करोड़ घरों से सुझाव लेकर बनाएगी संकल्प पत्र - बिहार चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग कभी भी अधिसूचना जारी कर सकता है. इसे देखते हुए राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. भाजपा ने 'आत्मनिर्भर बिहार अभियान' लॉन्च किया है, जिसके जरिए पार्टी ने दो करोड़ घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

bihar assembly elections
बिहार चुनाव
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 7:56 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव में घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचने की रणनीति बनाई है. इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को 'आत्मनिर्भर बिहार अभियान' लॉन्च किया. इस अभियान के तहत पार्टी दो करोड़ घरों तक पहुंचेगी. घर-घर से बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुझाव लिए जाएंगे.

दो करोड़ घरों से जनसंपर्क के बाद मिले सुझावों के आधार पर पार्टी 'आत्मनिर्भर बिहार संकल्प पत्र' तैयार करेगी. इस संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों के काम-काज का विजन होगा. भाजपा का कहना है कि बिहार आत्मनिर्भरता की ओर से अग्रसर होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की अगुआई करेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, 'आत्मनिर्भर बिहार एक राज्यव्यापी अभियान है. जिसके जरिए पार्टी दो करोड़ से अधिक घरों तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचेगी. आत्मनिर्भर बिहार अभियान का उद्देश्य प्रदेश वासियों की आकांक्षाओं और सुझावों को एकत्रित कर बिहार को आत्मनिर्भरता के मार्ग पर प्रशस्त करना है. कोरोना महामारी के कारण इस अभियान में डिजिटल माध्यमों का अधिक उपयोग किया जाएगा.'

भाजपा पदाधिकारी ने कहा कि बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. बिहार के फल, चाहे वो लीची हो, जर्दालू आम हो, आंवला हो, मखाना हो या फिर मधुबनी पेंटिंग्स, ऐसे अनेक उत्पाद बिहार के जिले-जिले में हैं, जिनसे वोकल फॉर लोकल की तर्ज पर बिहार को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए भाजपा ने 'आत्मनिर्भर बिहार अभियान' का आगाज किया गया है.

कई तरीके से पार्टी लेगी सुझाव
बिहार भाजपा ने लोगों तक पहुंचने के लिए कई तरीके अपनाए हैं. मिस्ड कॉल नंबर, वेबसाइट, वॉट्सएप और डिजिटल रथ जैसे माध्यमों के जरिए पार्टी लोगों से जनसंपर्क कर राज्य को आत्मनिर्भर बनाने का सुझाव लेगी. पार्टी ने मिस्ड कॉल नंबर और वॉट्सएप नंबर भी जारी किया है. लोग 63571 71717 पर मिस्ड कॉल करके अपने सुझाव रिकॉर्ड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- विस्थापित मजदूरों के लिए आरएसएस बना रहा योजना

वॉट्सएप नंबर 63571 71717 पर संदेश भेजकर भी सुझाव साझा कर सकते हैं. आत्मनिर्भर बिहार के तहत सुझाव लेने के लिए पार्टी ने वेबसाइट भी लॉन्च की है. 120 से अधिक डिजिटल रथ प्रदेशभर में यात्रा करेंगे, जिनमें सुझाव पेटियां रखी जाएंगी. पेटियों में लोग अपने सुझाव डाल सकेंगे. वहीं, आत्मनिर्भर बिहार के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी लोग सुझाव साझा कर सकते हैं.

आत्मनिर्भर बिहार संकल्प पत्र होगा रोडमैप
भाजपा की ओर से विभिन्न वर्गों के साथ पार्टी के प्रमुख नेता डिजिटल संवाद, टाउनहॉल, रथ सभा और जनसभा कार्यक्रम से संवाद करेंगे. आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए हर वर्ग से सुझाव लिए जाएंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से दो करोड़ घरों तक जनसंपर्क अभियान चलाकर उनके सुझावों को एकत्रित किया जाएगा. इस बड़े अभियान से मिले सुझावों के आधार पर पार्टी 'आत्मनिर्भर बिहार संकल्प-पत्र' बनाएगी. सरकार बनने के बाद इस संकल्प पत्र को भाजपा रोड मैप की तरह इस्तेमाल कर बिहार को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगी.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव में घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचने की रणनीति बनाई है. इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को 'आत्मनिर्भर बिहार अभियान' लॉन्च किया. इस अभियान के तहत पार्टी दो करोड़ घरों तक पहुंचेगी. घर-घर से बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुझाव लिए जाएंगे.

दो करोड़ घरों से जनसंपर्क के बाद मिले सुझावों के आधार पर पार्टी 'आत्मनिर्भर बिहार संकल्प पत्र' तैयार करेगी. इस संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों के काम-काज का विजन होगा. भाजपा का कहना है कि बिहार आत्मनिर्भरता की ओर से अग्रसर होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की अगुआई करेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, 'आत्मनिर्भर बिहार एक राज्यव्यापी अभियान है. जिसके जरिए पार्टी दो करोड़ से अधिक घरों तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचेगी. आत्मनिर्भर बिहार अभियान का उद्देश्य प्रदेश वासियों की आकांक्षाओं और सुझावों को एकत्रित कर बिहार को आत्मनिर्भरता के मार्ग पर प्रशस्त करना है. कोरोना महामारी के कारण इस अभियान में डिजिटल माध्यमों का अधिक उपयोग किया जाएगा.'

भाजपा पदाधिकारी ने कहा कि बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. बिहार के फल, चाहे वो लीची हो, जर्दालू आम हो, आंवला हो, मखाना हो या फिर मधुबनी पेंटिंग्स, ऐसे अनेक उत्पाद बिहार के जिले-जिले में हैं, जिनसे वोकल फॉर लोकल की तर्ज पर बिहार को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए भाजपा ने 'आत्मनिर्भर बिहार अभियान' का आगाज किया गया है.

कई तरीके से पार्टी लेगी सुझाव
बिहार भाजपा ने लोगों तक पहुंचने के लिए कई तरीके अपनाए हैं. मिस्ड कॉल नंबर, वेबसाइट, वॉट्सएप और डिजिटल रथ जैसे माध्यमों के जरिए पार्टी लोगों से जनसंपर्क कर राज्य को आत्मनिर्भर बनाने का सुझाव लेगी. पार्टी ने मिस्ड कॉल नंबर और वॉट्सएप नंबर भी जारी किया है. लोग 63571 71717 पर मिस्ड कॉल करके अपने सुझाव रिकॉर्ड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- विस्थापित मजदूरों के लिए आरएसएस बना रहा योजना

वॉट्सएप नंबर 63571 71717 पर संदेश भेजकर भी सुझाव साझा कर सकते हैं. आत्मनिर्भर बिहार के तहत सुझाव लेने के लिए पार्टी ने वेबसाइट भी लॉन्च की है. 120 से अधिक डिजिटल रथ प्रदेशभर में यात्रा करेंगे, जिनमें सुझाव पेटियां रखी जाएंगी. पेटियों में लोग अपने सुझाव डाल सकेंगे. वहीं, आत्मनिर्भर बिहार के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी लोग सुझाव साझा कर सकते हैं.

आत्मनिर्भर बिहार संकल्प पत्र होगा रोडमैप
भाजपा की ओर से विभिन्न वर्गों के साथ पार्टी के प्रमुख नेता डिजिटल संवाद, टाउनहॉल, रथ सभा और जनसभा कार्यक्रम से संवाद करेंगे. आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए हर वर्ग से सुझाव लिए जाएंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से दो करोड़ घरों तक जनसंपर्क अभियान चलाकर उनके सुझावों को एकत्रित किया जाएगा. इस बड़े अभियान से मिले सुझावों के आधार पर पार्टी 'आत्मनिर्भर बिहार संकल्प-पत्र' बनाएगी. सरकार बनने के बाद इस संकल्प पत्र को भाजपा रोड मैप की तरह इस्तेमाल कर बिहार को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगी.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.