रोहतास: आप सभी ने शादी में विदाई की रस्म तो देखी होगी, लेकिन जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं वह अपने आप में बिल्कुल अनोखी रस्म है. यहां दुल्हन को देश के जवानों ने अपनी हथेली पर विदा किया. इसी के साथ यह शादी अपने आप में मिसाल बन गई और लोग इसकी चर्चा करते नहीं थक रहे हैं.
दरअसल, यह शादी थी दो साल पहले आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रोहतास के अशोक चक्र से सम्मानित वायु सेना के गरुण कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की बहन की. शादी में शहीद कमांडो के दोस्तों ने जो रस्म अदायगी की वह एक मिसाल बन गई. शहीद की बहन की विदाई जवानों ने दुल्हन के पांव अपने हथेली पर रखवाकर की.
इस शादी में पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ और दिल्ली समेत देश के विभिन्न राज्यों से शहीद के दर्जनों मित्र शामिल हुए.
![nirala etvbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3566411_bihar.jpg)
अपने शहीद दोस्त की बहन की शादी में इन जवानों ने एक भाई का फर्ज निभाते हुए विदाई के समय दुल्हन के पांव को जमीन पर पड़ने नहीं दिया. जहां-जहां दुल्हन के पैर पड़ते थे उससे पहले शहीद के मित्र जवान अपनी हथेली बिछा देते.
शहीद की बहन शशि कला कहती है कि आज जब उसकी शादी हो रही थी तो भाई की कमी को जवानों ने महसूस होने नहीं दिया. उसने एक भाई तो खोया है लेकिन जिस तरह जवानों ने अपने भाई होने का फर्ज निभाया वह उसके लिये गौरव की बात है.
पढ़ें: डॉक्टरों का आंदोलन: देशभर में ठप रहेंगे बड़े अस्पताल
गौरतलब है कि रोहतास के ज्योति प्रकाश निराला दो साल पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों को मार कर खुद शहीद हो गए थे. मरणोपरांत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया था. शहीद ज्योति प्रकाश तीन बहनों के एकलौते भाई थे.
![nirala etvbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3566411_bihar2.jpg)
जवानों ने ना केवल शादी में शिरकत कर भाई का फर्ज निभाया, बल्कि शादी का खर्चा भी उठाया.
बता दें, शहीद ज्योति की बहन की शादी लोको पायलट सुजीत के साथ हुई है. सुजीत भी शहीद की बहन से शादी कर बेहद खुश हैं.