नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को 'कुम्हार सशक्तिकरण योजना' के तहत गांधीनगर के 200 से अधिक कुम्हार परिवारों को इलेक्ट्रिक चाक वितरित करने की घोषणा की. अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से यह एलान किया है.
गरीब वर्ग को सशक्त बनाने की प्राथमकिता
गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता समाज के गरीब और वंचित तबके को सशक्त बनाना और मुख्यधारा से जोड़ना है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस अवसर पर मैंने 'पॉटर एम्पॉवपरमेंट योजना' के तहत 200 कुम्हार परिवारों को इलेक्ट्रिक चाक वितरित किए.
-
यह योजना देश की पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने की दिशा में प्रधानमंत्री @narendramodi जी की एक अभूतपूर्व पहल है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इन सभी कुम्हार भाइयों-बहनों को @kvicindia के माध्यम से प्रशिक्षित कर अन्य उपकरण भी वितरित किये गए, जिससे उनका काम सरल हो, समय बचे और उनके उत्पादन व आय में वृद्धि हो। pic.twitter.com/U7OL0FSNQ1
">यह योजना देश की पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने की दिशा में प्रधानमंत्री @narendramodi जी की एक अभूतपूर्व पहल है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 30, 2020
इन सभी कुम्हार भाइयों-बहनों को @kvicindia के माध्यम से प्रशिक्षित कर अन्य उपकरण भी वितरित किये गए, जिससे उनका काम सरल हो, समय बचे और उनके उत्पादन व आय में वृद्धि हो। pic.twitter.com/U7OL0FSNQ1यह योजना देश की पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने की दिशा में प्रधानमंत्री @narendramodi जी की एक अभूतपूर्व पहल है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 30, 2020
इन सभी कुम्हार भाइयों-बहनों को @kvicindia के माध्यम से प्रशिक्षित कर अन्य उपकरण भी वितरित किये गए, जिससे उनका काम सरल हो, समय बचे और उनके उत्पादन व आय में वृद्धि हो। pic.twitter.com/U7OL0FSNQ1
मोदी सरकार की अभूतपूर्व पहल
केंद्रीय गृह मंत्री ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्र की मोदी सरकार की यह योजना एक अभूतपूर्व पहल है. जिसका उद्देश्य पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करना है. उन्होंने कहा कि इन कुम्हार परिवारों को खादी और ग्रामोद्योग आयोग की मदद से प्रशिक्षित किया गया है. इन लोगों को कई अन्य उपकरण भी वितरित किए गए हैं. इन उपकरणों से इनका काम आसान हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि 25 जुलाई को इसी योजना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में भी करीब 100 प्रशिक्षित कारीगरों को इलेक्ट्रिक चाक वितरित किए गए थे.