कोलकता/मुंबई : कांग्रेस के सीनियर लीडर और लोक सभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने हाथरस की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सोमवार को सवाल उठाया. सवाल उठाते हुए अधीर रंजन ने कहा कि पीएम मोदी को सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की जगह 'चुप रहो भारत, शांत रहो भारत' का नया नारा देना चाहिए.
पीएम मोदी की चुप्पी पर अधीर का ट्वीट
लोक सभा में कांग्रेस नेता चौधरी ने पूछा कि जब प्रधानमंत्री लोकल से लेकर ग्लोबल तक हर मुद्दे पर बोलते हैं, तो फिर वह उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती की हत्या और कथित सामूहिक बलात्कार की घटना पर चुप क्यों हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी लोकल से लेकर ग्लोबल तक प्रत्येक मुद्दे पर मुखर रहते हैं, लेकिन हाथरस की दिल दहला देने वाली घटना पर चुप रहते हैं, आपको क्या हुआ मोदी जी? सबका साथ-सबका-विकास-सबका विश्वास? हाथरस के बाद पाखंड का खुलासा हो गया है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मोदी जी बेहतर होगा कि आप नया नारा 'चुप रहो भारत, शांत रहो भारत' गढ़ें.
-
Adhir Ranjan Chaudhary,Congress in Lok Sabha: Unfortunate that Prime Minister who speaks on everything, is silent on this issue(crimes against women).From 'make in India', India is slowly heading towards 'rape in India'. pic.twitter.com/UlnkwEE9U5
— ANI (@ANI) December 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Adhir Ranjan Chaudhary,Congress in Lok Sabha: Unfortunate that Prime Minister who speaks on everything, is silent on this issue(crimes against women).From 'make in India', India is slowly heading towards 'rape in India'. pic.twitter.com/UlnkwEE9U5
— ANI (@ANI) December 10, 2019Adhir Ranjan Chaudhary,Congress in Lok Sabha: Unfortunate that Prime Minister who speaks on everything, is silent on this issue(crimes against women).From 'make in India', India is slowly heading towards 'rape in India'. pic.twitter.com/UlnkwEE9U5
— ANI (@ANI) December 10, 2019
पढ़ें: कानपुर देहात: हाथरस कांड को लेकर भारतीय दलित पैंथर ने महापंचायत बुलाने का किया ऐलान
महाराष्ट्र कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
प्रधानमंत्री ने हाथरस मामले पर पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की थी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था. इस बीच, पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने पार्टी के राज्य मुख्यालय में हाथरस की घटना के खिलाफ धरना दिया. वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस ने भी इस घटना को लेकर सोमवार को मुंबई में प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की.
हाथरस मामले पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण और मानवता पर कलंक है. उन्होंने घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की निंदा की. थोराट और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने सचिवालय के नजदीक महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास सत्याग्रह किया.