श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल और उधमपुर जिले में 4 जी सेवा बहाल कर दी गई है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कश्मीर के गांदरबल जिले में रात नौ बजे हाई स्पीड इंटरनेट सेवा बहाल कर दिया गया है.
गृह विभाग ने एक आधिकारिक आदेश के साथ दोनों जिलों में ट्रायल के आधार पर हाई स्पीड सेवाओं को बहाल करने की घोषणा की है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था. इसके बाद घाटी में कई प्रतिबंध लगा दिए थे. इनमें से एक प्रतिबंध इंटरनेट सेवाओं पर भी था.
हालांकि कुछ महीनों बाद 2 जी इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया था.
अनुच्छेद 370 रद्द के किए जाने के एक साल, 4 जी इंटरनेट अब तक बहाल नहीं