ETV Bharat / bharat

असम में बाढ़ की स्थिति में और सुधार, अब 1.18 लाख लोग प्रभावित - बाढ़ की स्थिति में और सुधार

असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन अभी तक 1.18 लाख से ज्यादा लोग इसकी वजह से प्रभावित हुए हैं.

असम में बाढ़
असम में बाढ़
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 4:33 AM IST

गुवाहाटी : असम में रविवार को बाढ़ की स्थिति में और सुधार हुआ तथा अब 1.18 लाख से ज्यादा लोग इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हैं.

बुलेटिन के अनुसार, पिछले एक दिन में बाढ़ से किसी की मौत नहीं हुई. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से बाढ़ की स्थिति पर जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, बारपेटा, चिरांग, दरंग, धेमाजी, गोलपाड़ा, गोलाघाट, मोरीगांव और नगांव जिले में कम से कम 1,18,300 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

ये भी पढ़ें- Flood in Assam : ब्रह्मपुत्र समेत कई नदिया उफान पर, गांवाें में पानी घुसने से डरे हुए हैं लाेग

गोलाघाट जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां लगभग 48,300 लोग बाढ़ की समस्या की चपेट में हैं. शनिवार तक 12 जिले में लगभग 1.77 लाख लोग प्रभावित थे. बुलेटिन के अनुसार, इस साल बाढ़ से कुल सात लोगों की मौत हुई है.

बुलेटिन में कहा गया कि 646 गांव जलमग्न हैं और लगभग 19,659 हेक्टेयर भूमि पर फसल नष्ट हो गई है. असम के नौ जिलों में 24 राहत शिविर चलाये जा रहे हैं, जिनमें 439 बच्चों समेत 2,333 लोगों ने आश्रय लिया है.

(पीटीआई-भाषा)

गुवाहाटी : असम में रविवार को बाढ़ की स्थिति में और सुधार हुआ तथा अब 1.18 लाख से ज्यादा लोग इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हैं.

बुलेटिन के अनुसार, पिछले एक दिन में बाढ़ से किसी की मौत नहीं हुई. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से बाढ़ की स्थिति पर जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, बारपेटा, चिरांग, दरंग, धेमाजी, गोलपाड़ा, गोलाघाट, मोरीगांव और नगांव जिले में कम से कम 1,18,300 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

ये भी पढ़ें- Flood in Assam : ब्रह्मपुत्र समेत कई नदिया उफान पर, गांवाें में पानी घुसने से डरे हुए हैं लाेग

गोलाघाट जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां लगभग 48,300 लोग बाढ़ की समस्या की चपेट में हैं. शनिवार तक 12 जिले में लगभग 1.77 लाख लोग प्रभावित थे. बुलेटिन के अनुसार, इस साल बाढ़ से कुल सात लोगों की मौत हुई है.

बुलेटिन में कहा गया कि 646 गांव जलमग्न हैं और लगभग 19,659 हेक्टेयर भूमि पर फसल नष्ट हो गई है. असम के नौ जिलों में 24 राहत शिविर चलाये जा रहे हैं, जिनमें 439 बच्चों समेत 2,333 लोगों ने आश्रय लिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.