ETV Bharat / bharat

Bihar News : हेलमेट नहीं पहनने पर ASI ने मारी थी गोली, 46 दिन बाद इलाज के दौरान मौत - Bihar News

बिहार के जहानाबाद में पुलिस की दबंगई के कारण एक युवक की मौत हो गई. 28 मार्च को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को गोली मार दी थी. युवक का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. घटना के 46 दिन के बाद युवक की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 12, 2023, 1:13 PM IST

Updated : May 12, 2023, 2:03 PM IST

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस ने एक युवक पर गोली चला दी थी. युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. अस्पातल में चले लंबे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना जिले के ओकरी थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान सुधीर कुमार (20) के रूप में हुई है, जो मैयमा कोरथु गांव निवासी था.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: पूरी चेकिंग टीम सस्पेंड, ASI गिरफ्तार, 'हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने मार दी थी गोली'

हेलमेट नहीं रहने से घबरा गया था युवकः घटना 28 मार्च की बताई जा रही है. ओकरी थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग हो रही थी. उसी दौरान सुधीर कुमार बाइक से बंधुगंज बाजार जा रहा था. हेलमेट नहीं रहने के कारण युवक पुलिस की चेकिंग देखकर घबरा गया. युवक बाइक लेकर वहां से भागने लगा. उसी दौरान ओकरी थाना में पदस्थापित दारोगा मुमताज आलम ने पीछे से युवक को गोली मार दी. गोली लगने के बाद भी युवक बाइक चलाते रहा और कुछ दूर आगे जाने के बाद वह सड़क किनारे गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के 46 दिन बाद मौतः सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को हिलसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. जहां उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. घटना के 46 दिन के बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. 28 मार्च की घटना के बाद जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने तत्कालीन ओकरी थानाध्यक्ष चंद्रहास सिंह, आरोपी दारोगा मुमताज आलम समेत कुल 5 लोगों को निलंबित कर दिया था. गोली चलाने वाले दारोगा मुमताज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो अभी तक जेल में बंद है.

पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांगः युवक की मौत की खबर के बाद परिवार वाले का रो रोकर बुरा हाल है. परिवार में हाहाकार मच गया है. परिवार के लोगों ने आरोपी दारोगा समेत थानाध्यक्ष पर नौकरी से बर्खास्त करते हुए कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. मृत युवक का कसूर ये था कि वह हेलमेट नहीं पहने हुए था. वाहन चेकिंग को देख डर से भागने लगा था. पुलिस ने बिना कुछ सोचे उसपर गोली चला दी.

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस ने एक युवक पर गोली चला दी थी. युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. अस्पातल में चले लंबे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना जिले के ओकरी थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान सुधीर कुमार (20) के रूप में हुई है, जो मैयमा कोरथु गांव निवासी था.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: पूरी चेकिंग टीम सस्पेंड, ASI गिरफ्तार, 'हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने मार दी थी गोली'

हेलमेट नहीं रहने से घबरा गया था युवकः घटना 28 मार्च की बताई जा रही है. ओकरी थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग हो रही थी. उसी दौरान सुधीर कुमार बाइक से बंधुगंज बाजार जा रहा था. हेलमेट नहीं रहने के कारण युवक पुलिस की चेकिंग देखकर घबरा गया. युवक बाइक लेकर वहां से भागने लगा. उसी दौरान ओकरी थाना में पदस्थापित दारोगा मुमताज आलम ने पीछे से युवक को गोली मार दी. गोली लगने के बाद भी युवक बाइक चलाते रहा और कुछ दूर आगे जाने के बाद वह सड़क किनारे गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के 46 दिन बाद मौतः सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को हिलसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. जहां उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. घटना के 46 दिन के बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. 28 मार्च की घटना के बाद जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने तत्कालीन ओकरी थानाध्यक्ष चंद्रहास सिंह, आरोपी दारोगा मुमताज आलम समेत कुल 5 लोगों को निलंबित कर दिया था. गोली चलाने वाले दारोगा मुमताज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो अभी तक जेल में बंद है.

पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांगः युवक की मौत की खबर के बाद परिवार वाले का रो रोकर बुरा हाल है. परिवार में हाहाकार मच गया है. परिवार के लोगों ने आरोपी दारोगा समेत थानाध्यक्ष पर नौकरी से बर्खास्त करते हुए कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. मृत युवक का कसूर ये था कि वह हेलमेट नहीं पहने हुए था. वाहन चेकिंग को देख डर से भागने लगा था. पुलिस ने बिना कुछ सोचे उसपर गोली चला दी.

Last Updated : May 12, 2023, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.