पटना: दानापुर में अरूणाचल प्रदेश की पुलिस ने बुधवार को 17 करोड़ रूपये की जालसाजी करने वाले ब्रज किशोर चौधरी उर्फ चिंटू को रूपसपुर थाने के रूपसपुर नहर रोड के कार शोरूम से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार जालसाज ब्रज किशोर नालंदा जिले का रहने वाला है. पूछताछ के बाद अरूणाचल प्रदेश पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर चली गई. जालसाज नाम बदलकर राजा बाजार में रह रहा था.
बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जालसाज ब्रज किशोर चौधरी रूपसपुर-खगौल नहर रोड स्थित कार शोरूम में कार की सर्विस कराने आया है. सूचना के आधार पर अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने रूपसपुर पुलिस के सहयोग से कार शोरूम में छापेमारी कर ब्रज किशोर कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-बड़ी चोरी करने की फिराक में थे शातिर, पुलिस ने 3 को धर दबोचा...
अरुणाचल के ईटानगर के बंदरदेवा थाना इंस्पेक्टर अरूण कुमार पाण्डेय ने बताया कि जालसाज ब्रज किशोर द्वारा फर्जी तरीके से नॉन बैंकिंग कंपनी खोलकर करीब पांच हजार से अधिक लोगों का रुपए लेकर फरार हो गया था. इधर किशोर चौधरी की गिरफ्तारी के लिए पिछले कई दिनों से पुलिस ने जालसाज ब्रज किशोर की गिरफ्तारी करने के लिए जाल बिछा रखा था. पुलिस ने जालसाज के मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर रूपसपुर-खगौल नहर रोड में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.