पटना: बिहार के पटना जिले के बिहटा में सोमवार को खनन माफियाओं द्वारा पदाधिकारियों पर किए गए हमले पर पहली बार खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह खुद घटनास्थल पर पर जाएंंगे और वहां का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि हुआ क्या था और हमें क्या कार्रवाई करनी है. फिलहाल यहीं से हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 45 लोगों के गिरफ्तार किया गया है, लगभग 50 वाहनों को भी पकड़ा गया है. वाहन मालिकों और चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: बालू माफियाओं ने महिला खनन अधिकारी को घसीटकर पीटा, पटना पुलिस सिर पर पांव रखकर भागी, VIDEO वायरल
घटना के बाद सरकार पर विपक्ष हमलावरः बिहटा में खनन माफियाओं द्वारा खनन पदाधिकारियों पर हमले को लेकर विपक्ष ने कहा है कि बिहार में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, साथ ही विपक्ष सरकार पर पुलिस को कमजोर करने का आरोप लगा रहा है. वहीं, इस मामले पर खनन मंत्री डॉ.रामानंद यादव ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है. 45 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटना में खनन पदाधिकारी और 2 खनन निरीक्षक घायल हैं, तीनों का इलाज चल रहा है. कोई भी माफिया बख्शा नहीं जाएगा. वहीं जब उनसे जब पूछा गया कि बिहार में बालू माफिया द्वारा लगातार पुलिस पर हमले की घटना सामने आ रही है, इसपर खनन मंत्री ने कहा कि आखिर पुलिस पर इस तरह का हमला क्यों होता है ये भी जांच का एक विषय है.
"बिहटा में वाहन जांच के दौरान खनन माफियाओं द्वारा महिला पदाधिकारियों को पीटने की घटना हुई है. मैं खुद भी घटनास्थल पर जाऊंगा उसके बाद ही कुछ स्पष्ट बोल सकूंगा. सब बातों की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे"- डॉ. रामानंद यादव, खान एवं भूतत्व मंत्री
पटना डीएम ने क्या कहा?: वहीं इस मामले में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इसमें जिनकी भी संलिप्तता है. सबके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल से एक काली स्कॉर्पियो भी पकड़ी गयी है, जिसमें वायरलेस सेट लगा था. इसके पीछे कौन लोग सक्रिय हैं, उनका पता लगाया जा रहा है. सोमवार को ही 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए आगे अभी रेड जारी है.
''जिला खनन पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था और जिस गाड़ी में अतिभार था उसे पकड़ा जा रहा था. इसी क्रम में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक समुह बनाकर हिंसा किया. इस मामले में बिहटा में FIR दर्ज़ की जा रही है. अभी तक कुल 45 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. जिला खनन पदाधिकारी समेत 2 खनन अधिकारी घायल हुए है. हमें जो वीडियो मिली है उसके आधार पर अन्य लोगों को चिह्नित कर रहे हैं.'' - राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, पश्चिम पटना
आपको बता दें कि सोमवार को बिहटा में वाहन जांच के दौरान खनन माफियाओं द्वारा महिला पदाधिकारियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटने की घटना सामने आई थी. दरअसल कल डीटीओ द्वारा बिहटा में वाहन जांच किया जा रहा था और जांच के दौरान कई वाहनों को पकड़ के सड़क किनारे खड़ा किया गया था. इसमें एमवीआई, ईएसआई सहित परिवहन एवं माइनिंग की संपूर्ण टीम लगी हुई थी. इतने में दिन के लगभग पौने तीन बजे कोइलवर पुल के नीचे असामाजिक तत्वों द्वारा छापेमारी टीम पर पत्थरबाजी कर दी गई और महिला निरीक्षक के साथ भी मारपीट की गई. जिसमें जिला खनन पदाधिकारी और 2 खनन निरीक्षक घायल हो गए. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. घायलों में जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव, खनन निरीक्षक सैयद फरहीन, और खनन निरीक्षक आम्या कुमारी शामिल हैं.