बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत (Man burnt alive In Bettiah) हो गई है. बताया जाता है कि बुधवार सुबह 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार उसके ऊपर गिर (11 Thousand Volt Wire Fell In Bettiah) गया. उस दौरान वह व्यक्ति अपने दरवाजे पर बैठा था. हाईटेंशन तार गिरने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसका वीडियो सामने आया है. घटना बेतिया जिले के सिरिसिया थाना क्षेत्र के मुसहरी सेनवरिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 के कुर्मी टोला गांव की है. मृतक का नाम भुटी प्रसाद (65 वर्षीय ) बताया जाता है.
पढ़ें-बगहा में करंट लगने से निजी स्कूल के रसोइया की मौत, दो बच्चे को बचाने में गई जान
"मुशहरी सेनवरिया पंचायत के कुर्मी टोला गांव में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- विकास कुमार तिवारी, सिरिसिया ओपी प्रभारी
धू-धू कर जला भुटी का शरीरः वहीं भुटी प्रसाद का शरीर धू-धू कर जल रहा था, हाईटेंशन तार में करंट होने के कारण कोई व्यक्ति सटने का हिम्मत नहीं कर रहा था. इसबीच ग्रामीणों ने बिजली विभाग और स्थानीय सिरिसिया ओपी प्रभारी को हादसे की सूचना दी. जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मी और सिरिसिया ओपी प्रभारी विकास कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे. बिजली बंद करने के बाद तार को हटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पढ़ें-रिपेयरिंग के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत, परिवार कर रहा मुआवजे की मांग