अहमदाबाद: विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. सभी राजनीतिक दल जमकर प्रचार कर रहे हैं. अहमदाबाद में सोमवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का रोड शो किया. वह जमालपुर खड़िया में विधानसभा के प्रत्याशी इमरान खेड़ावाला के समर्थन चुनाव प्रचार किया. रोड शो में लोगों की भीड़ उमड़ी.
इस दौरान उनसे कुछ सवाल जवाब किये गये. उनसे पूछा गया कि आप गुजराती युवाओं को एक यूथ आइडल के रूप में क्या कहना चाहेंगे, क्योंकि आप कांग्रेस के युवा प्रचारक हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'गुजरात के नौजवानों को कुछ कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें गुजरात के नौजवानों से सीखने की जरूरत है; सीख लेने वाली बात यह है कि जब देश को दिशा की जरूरत होती है तो गुजरात के नागरिक इसका प्रदर्शन करते हैं.
देश की मुद्रास्फीति दर और बेरोजगारी का स्तर दोनों. जीएसटी और विमुद्रीकरण से उद्योगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने के बाद गुजरात को देश को एक नई दिशा में ले जाना चाहिए. हम पिछले उदाहरण से त्रुटि नहीं दोहराएंगे. इस बार बदलाव होगा. पिछले 27 वर्षों से, कांग्रेस पार्टी ने सक्रिय रूप से विपक्षी भूमिका निभाई है. जनता की बदौलत कांग्रेस के पास इस बार पार्टी में बहुत अच्छा मौका होगा.'
ये भी पढ़ें-नन्ही बच्ची की कविता सुनकर पीएम मोदी ने खूब बजाई ताली, देखें वीडियो
एक अन्य प्रश्न कि पिछले 27 सालों से गुजरात पर कांग्रेस का नहीं, बीजेपी का कब्जा है. 2022 में इस चुनाव को जीतने के लिए कन्हैया कुमार और कांग्रेस किन अतिरिक्त मुद्दों पर विचार कर रहे हैं? इसके जवाब में कन्हैया ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस ने आठ वादे किए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी जनता से कह रही है कि अगर मौका मिले और उनका समर्थन मिले तो हम अपने गुजरात से किए गए आठ वादों को जरूर पूरा करेंगे.