लखनऊ: 14 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है. इसको लेकर तैयारियों को आखिरी स्वरूप दिया जा रहा है. खासकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी मुख्यालय कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है. लिहाजा कुम्भ के लिए 15 PPS अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें 3 एडिशनल एसपी व 12 डिप्टी एसपी अफसर है. दरअसल, कुम्भ मेला 14 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा. कुम्भ मेले के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. मुख्य स्नान उत्सव, जिसे शाही स्नान भी कहा जाता है. यह तीन महत्वपूर्ण तिथियों पर आयोजित होगा.
कुम्भ मेला 2025 के लिए योगी सरकार ने लगाई 12 PPS अफसरों कि ड्यूटी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 8, 2024, 8:28 PM IST
लखनऊ: 14 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है. इसको लेकर तैयारियों को आखिरी स्वरूप दिया जा रहा है. खासकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी मुख्यालय कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है. लिहाजा कुम्भ के लिए 15 PPS अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें 3 एडिशनल एसपी व 12 डिप्टी एसपी अफसर है. दरअसल, कुम्भ मेला 14 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा. कुम्भ मेले के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. मुख्य स्नान उत्सव, जिसे शाही स्नान भी कहा जाता है. यह तीन महत्वपूर्ण तिथियों पर आयोजित होगा.