भिवानी: स्वराज इंडिया और जन किसान आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अपने 58 दिनों का कार्य विभिन्न सार्वजनिक मंचों से गिनाते है, जबकि पिछले साढ़े 9 साल के कार्यकाल का कोई जिक्र नहीं करते. ऐसे में भाजपा की हरियाणा में विफलता झलक रही है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा के विरूद्ध तीन राजनीतिक संभावनाएं है. जिनमें भाजपा के खिलाफ हवा, आंधी और सुनामी है. यह बात उन्होंने आज भिवानी में कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा है.
"भाजपा के विरूद्ध तीन राजनीतिक संभावनाएं, हवा, आंधी और सुनामी"
Published : Sep 26, 2024, 7:07 PM IST
भिवानी: स्वराज इंडिया और जन किसान आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अपने 58 दिनों का कार्य विभिन्न सार्वजनिक मंचों से गिनाते है, जबकि पिछले साढ़े 9 साल के कार्यकाल का कोई जिक्र नहीं करते. ऐसे में भाजपा की हरियाणा में विफलता झलक रही है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा के विरूद्ध तीन राजनीतिक संभावनाएं है. जिनमें भाजपा के खिलाफ हवा, आंधी और सुनामी है. यह बात उन्होंने आज भिवानी में कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा है.