सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के मजदूर यूनियन के बैनर तले संगठन के जिलाध्यक्ष आरके शर्मा के नेतृत्व में मजदूर शुक्रवार को खनिज विभाग कार्यालय पर पहुंचे. इस दौरान मजदूरों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पत्थर और बालू के खनन में मशीनीकरण बंद किया जाए और मजदूरों के माध्यम से खनन का कार्य किया जाए. धरना प्रदर्शन के बाद मजदूरों ने खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा.
सोनभद्र में मजदूरों ने किया खनिज विभाग का घेराव, जमकर की नारेबाजी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 25, 2024, 8:40 PM IST
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के मजदूर यूनियन के बैनर तले संगठन के जिलाध्यक्ष आरके शर्मा के नेतृत्व में मजदूर शुक्रवार को खनिज विभाग कार्यालय पर पहुंचे. इस दौरान मजदूरों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पत्थर और बालू के खनन में मशीनीकरण बंद किया जाए और मजदूरों के माध्यम से खनन का कार्य किया जाए. धरना प्रदर्शन के बाद मजदूरों ने खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा.