जींद: जुलाना वेयर हाउस से 41 टन गेहूं लेकर निकली ट्रक बीच में ही गायब हो गई. गेहूं के मालिक सोनू ने जुलाना पुलिस स्टेशन में ट्रक ड्राइवर प्रभु, मालिक सोहन समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कराया है. सोनू ने कहा, 30 अगस्त 2024 को ट्रक गेहूं का 830 बोरा लेकर राजस्थान के राजसमंद के लिए रवाना हुआ. लेकिन 06 जुलाई को राजसमंद पहुंचने की बजाए ट्रक को अजमेर ले जाकर सुरेश के हाथ सारा गेहूं बेचा गया. पुलिस ने ट्रक मालिक, ड्राइवर और गेहूं खरीदने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
गेहूं से भरा ट्रक रास्ते में गायब, छानबीन से हैरान करने वाली बात आई सामने
Published : Sep 14, 2024, 7:35 PM IST
जींद: जुलाना वेयर हाउस से 41 टन गेहूं लेकर निकली ट्रक बीच में ही गायब हो गई. गेहूं के मालिक सोनू ने जुलाना पुलिस स्टेशन में ट्रक ड्राइवर प्रभु, मालिक सोहन समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कराया है. सोनू ने कहा, 30 अगस्त 2024 को ट्रक गेहूं का 830 बोरा लेकर राजस्थान के राजसमंद के लिए रवाना हुआ. लेकिन 06 जुलाई को राजसमंद पहुंचने की बजाए ट्रक को अजमेर ले जाकर सुरेश के हाथ सारा गेहूं बेचा गया. पुलिस ने ट्रक मालिक, ड्राइवर और गेहूं खरीदने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.