ETV Bharat / snippets

धौलपुर में तेज बारिश ने बिगाड़े हालात: कॉलोनियों में जलभराव, खेतों में भरा 3 से 4 फीट तक पानी, फसलें बर्बाद

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 7:39 PM IST

Heavy rain in Dholpur
धौलपुर में तेज बारिश ने बिगाड़े हालात (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: धौलपुर में पिछले 24 घंटे में 315 एमएम बारिश हुई है. इसके चलते शहर की करीब 30 कॉलोनी जलभराव से जूझ रही हैं. धौलपुर, बसेड़ी, सैपऊ और राजाखेड़ा उपखंड में खरीफ की बाजार, दलहन, तिलहन, ग्वार, ज्वार मक्का आदि फसलें बर्बादी के कगार पर पहुंच चुकी हैं. सैपऊ और बसेड़ी उपखंड इलाके में करीब 3 से 4 फीट तक पानी फसल में भरा हुआ है. खरीफ फसल चौपट होने के साथ किसानों के लिए रवि फसल पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. जिले में बरसात के इस सीजन में बुधवार तक 887 एमएम बारिश हो चुकी है.

धौलपुर: धौलपुर में पिछले 24 घंटे में 315 एमएम बारिश हुई है. इसके चलते शहर की करीब 30 कॉलोनी जलभराव से जूझ रही हैं. धौलपुर, बसेड़ी, सैपऊ और राजाखेड़ा उपखंड में खरीफ की बाजार, दलहन, तिलहन, ग्वार, ज्वार मक्का आदि फसलें बर्बादी के कगार पर पहुंच चुकी हैं. सैपऊ और बसेड़ी उपखंड इलाके में करीब 3 से 4 फीट तक पानी फसल में भरा हुआ है. खरीफ फसल चौपट होने के साथ किसानों के लिए रवि फसल पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. जिले में बरसात के इस सीजन में बुधवार तक 887 एमएम बारिश हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.