सीतापुर: जिले के बिसवां विकास खण्ड की ग्राम पंचायत करीम पनाह में ग्रामीणों ने आवारा गोवंशों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि आवारा गोवंश उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. अपनी फसल को बचाने के लिए उन्हें रात-रात भर जागना पड़ रहा है. उच्च अधिकारियों को इसको लेकर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन गोवंशों पर कोई नियंत्रण नहीं हुआ. मामले को लेकर एडीओ पंचायत राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि आवारा गोवंशों को गौशाला में भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है.
सीतापुर में ग्रामीणों ने आवारा गोवंशों को स्कूल में किया बंद, फसलों को कर रहे थे बर्बाद
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 20, 2024, 7:25 PM IST
सीतापुर: जिले के बिसवां विकास खण्ड की ग्राम पंचायत करीम पनाह में ग्रामीणों ने आवारा गोवंशों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि आवारा गोवंश उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. अपनी फसल को बचाने के लिए उन्हें रात-रात भर जागना पड़ रहा है. उच्च अधिकारियों को इसको लेकर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन गोवंशों पर कोई नियंत्रण नहीं हुआ. मामले को लेकर एडीओ पंचायत राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि आवारा गोवंशों को गौशाला में भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है.