पाकुड़: मजदूरी की मांग को लेकर लोटामारा के ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह करीब 08:00 बजे कोयला ढुलाई को बाधित कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक और सड़क को जाम कर दिया. जानकारी मिलने के बाद पाकुड़ नगर थाना, मालपहाड़ी आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा कर जाम हटवाया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमाह दी जाने वाली मजदूरी पर कोयला कंपनी ने रोक लगा दी है. इस कारण परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानी हो रही है. कई बार कंपनी के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन मजदूरी भुगतान नहीं किया गया.
बकाया मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कोयला ढुलाई बाधित किया, घंटों तक रखा सड़क और रेलवे ट्रैक जाम
Published : Jun 25, 2024, 1:36 PM IST
पाकुड़: मजदूरी की मांग को लेकर लोटामारा के ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह करीब 08:00 बजे कोयला ढुलाई को बाधित कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक और सड़क को जाम कर दिया. जानकारी मिलने के बाद पाकुड़ नगर थाना, मालपहाड़ी आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा कर जाम हटवाया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमाह दी जाने वाली मजदूरी पर कोयला कंपनी ने रोक लगा दी है. इस कारण परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानी हो रही है. कई बार कंपनी के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन मजदूरी भुगतान नहीं किया गया.