लखनऊ: वन विभाग एक जुलाई से लखनऊ में वन महोत्सव आयोजित करेगा. इस वन महोत्सव में जहां एक तरफ प्राचीन समय से चले आ रहे वृक्षों की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी, वहीं पौराणिक वृक्षों को तरजीह दी जाएगी. एक से सात जुलाई तक वन विभाग का यह वन महोत्सव आयोजित होगा. सुगामऊ में बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाएंगे. इनमें छायादार, फल और फूल वाले पौधे भी शामिल होंगे. इसके अलावा ऑक्सीजन देने वाला पीपल और औषधि के लिए उपयुक्त नीम के पौधे बड़ी संख्या में लगाए जाएंगे.
एक जुलाई से लखनऊ में शुरू होगा वन महोत्सव, पौराणिक वृक्षों को दी जाएगी तरजीह
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 29, 2024, 1:05 PM IST
लखनऊ: वन विभाग एक जुलाई से लखनऊ में वन महोत्सव आयोजित करेगा. इस वन महोत्सव में जहां एक तरफ प्राचीन समय से चले आ रहे वृक्षों की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी, वहीं पौराणिक वृक्षों को तरजीह दी जाएगी. एक से सात जुलाई तक वन विभाग का यह वन महोत्सव आयोजित होगा. सुगामऊ में बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाएंगे. इनमें छायादार, फल और फूल वाले पौधे भी शामिल होंगे. इसके अलावा ऑक्सीजन देने वाला पीपल और औषधि के लिए उपयुक्त नीम के पौधे बड़ी संख्या में लगाए जाएंगे.