रायबरेली : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के धरई गांव मजरे अतरटिया में करीब 12 लोग डायरिया की चपेट में हैं. जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर लोगों का इलाज शुरू किया. सीएचसी महाराजगंज के प्रभारी डॉक्टर पीके श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे. डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि इस गांव के कई लोग उल्टी-दस्त से परेशान हैं. इनका इलाज किया जा रहा है. कुछ मरीजों को तेज बुखार है. उन्हें सीएचसी महाराजगंज में भर्ती कराया गया है. स्थिति पूरी तरीके से कंट्रोल में है अभी मरीज खतरे से बाहर हैं.
रायबरेली में डायरिया का प्रकोप, गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, जांच के बाद इलाज शुरू
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 16, 2024, 11:50 AM IST
रायबरेली : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के धरई गांव मजरे अतरटिया में करीब 12 लोग डायरिया की चपेट में हैं. जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर लोगों का इलाज शुरू किया. सीएचसी महाराजगंज के प्रभारी डॉक्टर पीके श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे. डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि इस गांव के कई लोग उल्टी-दस्त से परेशान हैं. इनका इलाज किया जा रहा है. कुछ मरीजों को तेज बुखार है. उन्हें सीएचसी महाराजगंज में भर्ती कराया गया है. स्थिति पूरी तरीके से कंट्रोल में है अभी मरीज खतरे से बाहर हैं.
TAGGED:
RAEBARELI