लखनऊ: पीजीआई की डॉक्टर रुचिका टंडन को डिजिटल अरेस्ट कर ढाई करोड़ से अधिक रकम की ठगी करने वाले 6 जालसाजों को यूपी एसटीएफ ने दबोच लिया. यूपी एसटीएफ ने बताया कि ये सभी विदेश में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ठगी को अंजाम देते थे. डिप्टी एसपी एसटीएफ दीपक सिंह ने बताया कि, एसजीपीजीआई की प्रोफेसर रुचिका टंडन से 1 से 8 अगस्त तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखा गया था. जालसाजों ने TRAI और सीबीआई अफसर बन कर उनसे करीब 7 खातों में दो करोड़ 81 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए थे.
PGI के डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 2.81 करोड़ की ठगी करने वाले 6 जालसाज गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 30, 2024, 10:48 PM IST
लखनऊ: पीजीआई की डॉक्टर रुचिका टंडन को डिजिटल अरेस्ट कर ढाई करोड़ से अधिक रकम की ठगी करने वाले 6 जालसाजों को यूपी एसटीएफ ने दबोच लिया. यूपी एसटीएफ ने बताया कि ये सभी विदेश में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ठगी को अंजाम देते थे. डिप्टी एसपी एसटीएफ दीपक सिंह ने बताया कि, एसजीपीजीआई की प्रोफेसर रुचिका टंडन से 1 से 8 अगस्त तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखा गया था. जालसाजों ने TRAI और सीबीआई अफसर बन कर उनसे करीब 7 खातों में दो करोड़ 81 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए थे.