नई दिल्ली: ऑटो, कैब,और बाइक के बाद अब जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर उबर की प्रीमियम बसें दौड़ेंगी. उबर को दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से सरकार की प्रीमियम बस योजना के तहत दिल्ली में बसें चलाने के लिए ‘एग्रीगेटर’ लाइसेंस मिल गया है. इसके शुरू होने के बाद यात्री उबर एप के जरिए अपने पसंदीदा रूट के लिए सीट की बुकिंग पहले से ही कर सकेंगे. इच्छा के अनुसार जो सीट पसंद होगी उस सीट को यात्री बुक कर सकेंगे.
दिल्ली में जल्द दौड़ती दिखेंगी Uber की बसें, मोबाइल से सीट बुक कर सकेंगे यात्री - Uber Buses Service in Delhi NCR
Etv Bharat (Etv Bharat)
Published : May 21, 2024, 12:12 PM IST
नई दिल्ली: ऑटो, कैब,और बाइक के बाद अब जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर उबर की प्रीमियम बसें दौड़ेंगी. उबर को दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से सरकार की प्रीमियम बस योजना के तहत दिल्ली में बसें चलाने के लिए ‘एग्रीगेटर’ लाइसेंस मिल गया है. इसके शुरू होने के बाद यात्री उबर एप के जरिए अपने पसंदीदा रूट के लिए सीट की बुकिंग पहले से ही कर सकेंगे. इच्छा के अनुसार जो सीट पसंद होगी उस सीट को यात्री बुक कर सकेंगे.