अलीगढ़: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद का विवाद बढ़ गया है. अलीगढ़ में शनिवार को हिंदूवादी संगठनों ने भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद सभी संगठनों ने श्री वार्ष्णेय क्रीडा स्थल से रामलीला मैदान तक जन आक्रोश रैली निकाली. महंत योगी कौशल नाथ ने कहा कि हिंदुओं की भावना के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मांग की है कि मंदिरों को सरकारी नियंत्रणों से मुक्त किया जाए. वहीं अलीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ किया.
तिरुपति बालाजी प्रसाद विवाद; अलीगढ़ में विहिप का प्रदर्शन, महंत योगी कौशल नाथ बोले- मंदिर सरकारी नियंत्रणों से मुक्त हों
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 28, 2024, 7:54 PM IST
अलीगढ़: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद का विवाद बढ़ गया है. अलीगढ़ में शनिवार को हिंदूवादी संगठनों ने भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद सभी संगठनों ने श्री वार्ष्णेय क्रीडा स्थल से रामलीला मैदान तक जन आक्रोश रैली निकाली. महंत योगी कौशल नाथ ने कहा कि हिंदुओं की भावना के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मांग की है कि मंदिरों को सरकारी नियंत्रणों से मुक्त किया जाए. वहीं अलीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ किया.