दिल्ली/नोएडा: बकरीद के मौके पर सुरक्षा के लिहाज से नोएडा में विशेष इंतजाम किए गए हैं. जनपद में कुल 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इनमें 568 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. पुलिस कमिश्नर ने तीनों जोन के डीसीपी के साथ मीटिंग कर बकरीद को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों को सेक्टरों में बांटा गया है. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. पुलिस की टीमें सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले कमेंट, पोस्ट और वीडियो की भी निगरानी कर रही है.अधिकारियों ने शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की.
बकरीद पर नोएडा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 2500 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन कैमरे से हो रही चप्पे-चप्पे की निगरानी
Published : Jun 17, 2024, 8:27 AM IST
दिल्ली/नोएडा: बकरीद के मौके पर सुरक्षा के लिहाज से नोएडा में विशेष इंतजाम किए गए हैं. जनपद में कुल 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इनमें 568 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. पुलिस कमिश्नर ने तीनों जोन के डीसीपी के साथ मीटिंग कर बकरीद को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों को सेक्टरों में बांटा गया है. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. पुलिस की टीमें सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले कमेंट, पोस्ट और वीडियो की भी निगरानी कर रही है.अधिकारियों ने शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की.