नई दिल्ली: शाहदरा की मानसरोवर पार्क थाना पुलिस की टीम ने शनिवार को एक नाबालिक और एक बुजुर्ग सहित तीन आरोपी को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 19 रील प्रतिबंधित मांझा बरामद हुआ है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहदरा तेजाब मिल निवासी 69 वर्षीय मेहंदी और राजेश कुमार के तौर पर हुई है जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है. डीसीपी ने बताया कि पतंग त्योहार के मद्देनजर शाहदरा जिला में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था.
दिल्ली में चाइनीज मांझे पर सख्ती, पुलिस ने एक नाबालिग और बुजुर्ग सहित तीन आरोपी को पकड़ा
Published : Jul 27, 2024, 12:37 PM IST
नई दिल्ली: शाहदरा की मानसरोवर पार्क थाना पुलिस की टीम ने शनिवार को एक नाबालिक और एक बुजुर्ग सहित तीन आरोपी को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 19 रील प्रतिबंधित मांझा बरामद हुआ है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहदरा तेजाब मिल निवासी 69 वर्षीय मेहंदी और राजेश कुमार के तौर पर हुई है जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है. डीसीपी ने बताया कि पतंग त्योहार के मद्देनजर शाहदरा जिला में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था.