हिमाचल के ऊना जिले के उपमंडल में हरोली क्षेत्र के बाथड़ी भारी बारिश से आए पानी के तेज बहाव में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बीते रविवार सुबह हुई तेज बारिश से पानी प्रीतिका उद्योग के पास झुग्गी झोपड़ियों में पानी घुस गया. जिसकी वजह से निशा (18 वर्ष), राशि (6 वर्ष) और तनु (4 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई. तीनों लड़कियां बिहार की रहने वाली थी. डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा कि पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ऊना में भारी बारिश से झुग्गी झोपड़ियों में घुसा पानी, तेज बहाव में डूबने से बिहार की 3 लड़कियों की मौत
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Aug 12, 2024, 7:13 AM IST
हिमाचल के ऊना जिले के उपमंडल में हरोली क्षेत्र के बाथड़ी भारी बारिश से आए पानी के तेज बहाव में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बीते रविवार सुबह हुई तेज बारिश से पानी प्रीतिका उद्योग के पास झुग्गी झोपड़ियों में पानी घुस गया. जिसकी वजह से निशा (18 वर्ष), राशि (6 वर्ष) और तनु (4 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई. तीनों लड़कियां बिहार की रहने वाली थी. डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा कि पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.