ETV Bharat / snippets

गर्भवती महिलाओं की थैलीसीमिया और एनीमिया जांच डफरिन में मुफ्त होगी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 10:45 AM IST

thalassemia and anemia testing of pregnant women will be free in Dufferin
डफरिन अस्पताल में थैलीसीमिया और एनीमिया जांच मुफ्त होगी. (photo credit: etv bharat)

कानपुर: शहर के डफरिन अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें थैलेसीमिया, हार्मोन, सिकल सेल एनीमिया, थायराइड और एचसीवी जैसी कई महत्वपूर्ण और महंगी जांचों के लिए एक भी रुपए नही देना होगा. पहली बार शहर के बड़ा चौराहा में स्तिथ डफरिन अस्पताल में गर्भवती महिलाओं इन सारी जांचों की सुविधा निशुल्क मिल सकेगी.अब इन जांचों के लिए डफरिन अस्पताल में ही उनका सैंपल लिया जाएगा. अस्पताल प्रबंधक डॉ. दरख्शां परवीन ने बताया कि अस्पताल में पहले हार्मोन और थैलेसीमिया जैसी कई जांचें नहीं होती थी, अब यह जांच यहां पर हो सकेंगी.

कानपुर: शहर के डफरिन अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें थैलेसीमिया, हार्मोन, सिकल सेल एनीमिया, थायराइड और एचसीवी जैसी कई महत्वपूर्ण और महंगी जांचों के लिए एक भी रुपए नही देना होगा. पहली बार शहर के बड़ा चौराहा में स्तिथ डफरिन अस्पताल में गर्भवती महिलाओं इन सारी जांचों की सुविधा निशुल्क मिल सकेगी.अब इन जांचों के लिए डफरिन अस्पताल में ही उनका सैंपल लिया जाएगा. अस्पताल प्रबंधक डॉ. दरख्शां परवीन ने बताया कि अस्पताल में पहले हार्मोन और थैलेसीमिया जैसी कई जांचें नहीं होती थी, अब यह जांच यहां पर हो सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.