गिरिडीह: झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. यह विरोध एमएसीपी लागू करने और शिक्षकों के वरीयता पर प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने की मांग को लेकर किया गया. संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद और जिला सचिव मोहम्मद अख्तर अंसारी ने कहा कि आज का आंदोलन सफल रहा. यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती तो आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा. जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार न करें अन्यथा उग्र आंदोलन होगा.
शिक्षकों ने लगाया काला बिल्ला, एमएसीपी लागू करने और प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने की मांग
Published : Aug 10, 2024, 10:45 PM IST
गिरिडीह: झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. यह विरोध एमएसीपी लागू करने और शिक्षकों के वरीयता पर प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने की मांग को लेकर किया गया. संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद और जिला सचिव मोहम्मद अख्तर अंसारी ने कहा कि आज का आंदोलन सफल रहा. यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती तो आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा. जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार न करें अन्यथा उग्र आंदोलन होगा.