कानपुर: जिले के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र को धार्मिक नारा न लगाना काफी ज्यादा महंगा पड़ गया. यहां स्कूल में ही पढ़ने वाले लड़कों ने छात्रा की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि इस दौरान लड़कों ने उसे जाती सूचक शब्द भी कहे और उसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पूरे मामले में सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि छात्र के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
धार्मिक नारे न लगाने पर दसवीं के छात्र को लड़कों ने जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 21, 2024, 5:56 PM IST
कानपुर: जिले के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र को धार्मिक नारा न लगाना काफी ज्यादा महंगा पड़ गया. यहां स्कूल में ही पढ़ने वाले लड़कों ने छात्रा की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि इस दौरान लड़कों ने उसे जाती सूचक शब्द भी कहे और उसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पूरे मामले में सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि छात्र के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.