आगरा: गुरुवार को यूपी के राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा आगरा पहुंचे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड पोर्नग्राफी को लेकर जो आदेश दिए हैं. उसको लेकर आयोग पूरी गाइडलाइन का लेआउट बना रहा है. इसे सरकार के सामने रखेगा. यूपी में चाइल्ड पोर्नग्राफी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा. नारकोटिक विभाग की जिम्मेदारी है कि किसी भी विद्यालय की 100 मीटर की दूरी तक कोई पान, बीड़ी और गुटखा की दुकान नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की.
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा बोले- यूपी में चाइल्ड पोर्नग्राफी होगी बैन
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 26, 2024, 8:16 PM IST
आगरा: गुरुवार को यूपी के राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा आगरा पहुंचे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड पोर्नग्राफी को लेकर जो आदेश दिए हैं. उसको लेकर आयोग पूरी गाइडलाइन का लेआउट बना रहा है. इसे सरकार के सामने रखेगा. यूपी में चाइल्ड पोर्नग्राफी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा. नारकोटिक विभाग की जिम्मेदारी है कि किसी भी विद्यालय की 100 मीटर की दूरी तक कोई पान, बीड़ी और गुटखा की दुकान नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की.