वाराणसी: जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर' के माध्यम से जन-जन तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं. वाराणसी में सात आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (एचडब्ल्यूसी) को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) सर्टिफाइड किया है. सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि चयन सूची में आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के हाथीबाजार, पूरे, कालकाधाम, अराजीलाइन ब्लाक के मोहनसरांय, चोलापुर ब्लाक के रौनाखुर्द, चिरईगांव ब्लाक के जाल्हूपुर तथा पिंडरा के गरथमा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल हैं. कहा कि जिले की 54 स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प पुरस्कार मिला है और 22.35 लाख पुरस्कार धनराशि मिली है.
वाराणसी में सात आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुए एनक्वास सर्टिफाइड, 54 स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प पुरस्कार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 17, 2024, 4:59 PM IST
वाराणसी: जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर' के माध्यम से जन-जन तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं. वाराणसी में सात आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (एचडब्ल्यूसी) को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) सर्टिफाइड किया है. सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि चयन सूची में आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के हाथीबाजार, पूरे, कालकाधाम, अराजीलाइन ब्लाक के मोहनसरांय, चोलापुर ब्लाक के रौनाखुर्द, चिरईगांव ब्लाक के जाल्हूपुर तथा पिंडरा के गरथमा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल हैं. कहा कि जिले की 54 स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प पुरस्कार मिला है और 22.35 लाख पुरस्कार धनराशि मिली है.