सिवनी: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है. इन लोगों के पास से कई बैंकों के 229 एटीएम कार्ड, दो मोटर साइकिल और नगदी जब्त किया है. लखनादौन पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. लखनादौन थाना प्रभारी के पी धुर्वे ने बताया कि शहर के बाहर छोटे-छोटे कस्बों में सीधे-साधे लोगों को ये लोग ठगी का शिकार बनाते थे. एटीएम पर खड़े होकर ऐसे ग्राहकों पर नजर रखते थे और जिन्हें अच्छे से एटीएम चलाना नहीं आता था.
सिवनी में 4 लोगों ने सैकड़ों लोगों से की ठगी, कई बैंकों के 229 ATM जब्त
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 26, 2024, 10:50 PM IST
सिवनी: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है. इन लोगों के पास से कई बैंकों के 229 एटीएम कार्ड, दो मोटर साइकिल और नगदी जब्त किया है. लखनादौन पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. लखनादौन थाना प्रभारी के पी धुर्वे ने बताया कि शहर के बाहर छोटे-छोटे कस्बों में सीधे-साधे लोगों को ये लोग ठगी का शिकार बनाते थे. एटीएम पर खड़े होकर ऐसे ग्राहकों पर नजर रखते थे और जिन्हें अच्छे से एटीएम चलाना नहीं आता था.