जालौन : जिले के उरई मुख्यालय में जिला अस्पताल के पास मानकों के विपरीत संचालित हो रहे एक निजी अस्पताल पर कार्रवाई की गई. आरोप था कि ऑपरेशन के दौरान महिला की तबियत बिगड़ने पर रेफर कर दिया, जिससे मरीज की जान पर बन आई. मामले की शिकायत महिला और उसके पति ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय से की थी. उपजिलाधिकारी सौरभ पांडेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक प्राइवेट नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया, जिसमें व्यवस्थाएं मानकों के विपरीत मिली हैं. रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को प्रस्तुत की जायेगी, इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
जालौन में एसडीएम ने की छापेमारी ; मानकों के विपरीत चल रहा था अस्पताल, DM को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 7, 2024, 10:57 PM IST
जालौन : जिले के उरई मुख्यालय में जिला अस्पताल के पास मानकों के विपरीत संचालित हो रहे एक निजी अस्पताल पर कार्रवाई की गई. आरोप था कि ऑपरेशन के दौरान महिला की तबियत बिगड़ने पर रेफर कर दिया, जिससे मरीज की जान पर बन आई. मामले की शिकायत महिला और उसके पति ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय से की थी. उपजिलाधिकारी सौरभ पांडेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक प्राइवेट नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया, जिसमें व्यवस्थाएं मानकों के विपरीत मिली हैं. रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को प्रस्तुत की जायेगी, इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.