रीवा: सिविल लाइन पुलिस ने करोड़ों के ज्वेलरी के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. सिविल थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि "बिहार निवासी देव चंद्र कुमार राय (22) गुजरात में एक टेक्सटाइल व्यापारी के घर नौकरी करता था. 18 अक्टूबर को वह चोरी करने के बाद वहां से फरार हो गया और रीवा पहुंचकर नेपाल जाने की योजना बना रहा था. गुजरात पुलिस की सूचना पर कार्रवाई की गई और रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 3 लाख नगद सहित करोड़ों की ज्वेलरी बरामद की गई है."
नौकर ने साफ की सेठ की तिजोरी, करोड़ों लेकर फरार, रीवा पुलिस ने ऐसे दबोचा
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 21, 2024, 3:39 PM IST
रीवा: सिविल लाइन पुलिस ने करोड़ों के ज्वेलरी के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. सिविल थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि "बिहार निवासी देव चंद्र कुमार राय (22) गुजरात में एक टेक्सटाइल व्यापारी के घर नौकरी करता था. 18 अक्टूबर को वह चोरी करने के बाद वहां से फरार हो गया और रीवा पहुंचकर नेपाल जाने की योजना बना रहा था. गुजरात पुलिस की सूचना पर कार्रवाई की गई और रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 3 लाख नगद सहित करोड़ों की ज्वेलरी बरामद की गई है."