रामपुर: शिकायत निस्तारण में प्रदेश में रामपुर जिला पहले स्थान पर रहा. रामपुर पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ ही शिकायत जनसुनवाई और निस्तारण में पहला स्थान प्राप्त किया. रामपुर 125 में 125 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम है, तो वहीं, जिले के 15 थाने 90 में 90 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर है. वहीं, इस उपलब्धि को देखते हुए रामपुर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने आईजी आरएस टीम को 10 हजार के इनाम की घोषणा की. पुलिस अधीक्षक ने बताया मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आईजीआरएस के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण कराया जा रहा है.
शिकायतों के निस्तारण में रामपुर को उत्तर प्रदेश में पहला स्थान मिला
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 8, 2024, 5:39 PM IST
रामपुर: शिकायत निस्तारण में प्रदेश में रामपुर जिला पहले स्थान पर रहा. रामपुर पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ ही शिकायत जनसुनवाई और निस्तारण में पहला स्थान प्राप्त किया. रामपुर 125 में 125 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम है, तो वहीं, जिले के 15 थाने 90 में 90 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर है. वहीं, इस उपलब्धि को देखते हुए रामपुर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने आईजी आरएस टीम को 10 हजार के इनाम की घोषणा की. पुलिस अधीक्षक ने बताया मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आईजीआरएस के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण कराया जा रहा है.