कुचामनसिटी. जिले के नावां शहर में स्थित उपजिला अस्पताल भवन के हालत इतने जर्जर है कि अब डॉक्टरों को वहां के क्वार्टर में रहने से भी मौत का डर सताने लगा है. 110 साल पुराना भवन अब लगातार हादसे को न्योता देता नजर आ रहा है. चिकित्साधिकारी डॉ. ओम सिंह शेखावत ने PWD विभाग को पत्र लिखकर भवन को कंडम घोषित करने की मांग की जिस पर PWD विभाग के सहायक अभियंता रविन्द्र सिंघल अपनी टीम के साथ अस्पताल के सभी क्वार्टर व भवन का निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाई है.
PWD के अधिकारियों ने किया नावां के जर्जर चिकित्सालय का निरीक्षण
Published : May 24, 2024, 10:29 AM IST
कुचामनसिटी. जिले के नावां शहर में स्थित उपजिला अस्पताल भवन के हालत इतने जर्जर है कि अब डॉक्टरों को वहां के क्वार्टर में रहने से भी मौत का डर सताने लगा है. 110 साल पुराना भवन अब लगातार हादसे को न्योता देता नजर आ रहा है. चिकित्साधिकारी डॉ. ओम सिंह शेखावत ने PWD विभाग को पत्र लिखकर भवन को कंडम घोषित करने की मांग की जिस पर PWD विभाग के सहायक अभियंता रविन्द्र सिंघल अपनी टीम के साथ अस्पताल के सभी क्वार्टर व भवन का निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाई है.