हाथरस: हाथरस में गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं. यहां वो श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 'स्वर्णोदय महोत्सव' में शामिल हुई. उन्होंने गुनहगार को सजा मिलना जरूरी है और लड़कियों के लिए शिक्षा जरूरी है. यदि आप अपनी बेटी को नहीं पढ़ाएंगे, तो इसको लेकर सजा का प्रावधान भी है. उन्होंने भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुए हादसे पर शोक जताया. हमारा संविधान कहता है, कि सबको सामान अधिकार मिलाना चाहिए. राज्यपाल ने महाविद्यालय के परिसर में पौध रोपण भी किया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके की.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं- गुनहगार को सजा और लड़कियों के लिए शिक्षा जरूरी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 18, 2024, 3:41 PM IST
|Updated : Jul 19, 2024, 1:06 PM IST
हाथरस: हाथरस में गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं. यहां वो श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 'स्वर्णोदय महोत्सव' में शामिल हुई. उन्होंने गुनहगार को सजा मिलना जरूरी है और लड़कियों के लिए शिक्षा जरूरी है. यदि आप अपनी बेटी को नहीं पढ़ाएंगे, तो इसको लेकर सजा का प्रावधान भी है. उन्होंने भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुए हादसे पर शोक जताया. हमारा संविधान कहता है, कि सबको सामान अधिकार मिलाना चाहिए. राज्यपाल ने महाविद्यालय के परिसर में पौध रोपण भी किया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके की.