झालावाड़. प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर रविवार को मिनी सचिवालय स्थित एनआईसी रुम में मतगणना दलों का फाइनल रेण्डमाइजेशन किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां हेतु मतगणना दलों के लिए माईक्रो प्रेक्षक, गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक का विधानसभावार फाइनल रेण्डमाइजेशन किया गया, जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम से की जाने वाली मतगणना के लिए लगने वाली टेबल के लिए 12-12 सक्रिय दल व 2 रिजर्व दल एवं एक-एक माइक्रो प्रेक्षक, गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायक का रेण्डमाइजेशन किया गया.
मतगणना को लेकर तैयारी की पूरी, फाइनल रेंडमाइजेशन पूरा
Published : Jun 2, 2024, 8:46 PM IST
झालावाड़. प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर रविवार को मिनी सचिवालय स्थित एनआईसी रुम में मतगणना दलों का फाइनल रेण्डमाइजेशन किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां हेतु मतगणना दलों के लिए माईक्रो प्रेक्षक, गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक का विधानसभावार फाइनल रेण्डमाइजेशन किया गया, जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम से की जाने वाली मतगणना के लिए लगने वाली टेबल के लिए 12-12 सक्रिय दल व 2 रिजर्व दल एवं एक-एक माइक्रो प्रेक्षक, गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायक का रेण्डमाइजेशन किया गया.