लखनऊ: भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन पर अभियंता दिवस के मौके पर पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने सभी बिजली कंपनियों से चिन्हित छह अभियंताओं को अभियंता रत्न देने का फैसला लिया. इन अभियंताओं में योगेश कुमार, आरपी केन, एसपी सिंह, पीएम प्रभाकर, महेंद्र सिंह और अनिल कुमार प्रमुख हैं. पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने अभियंता दिवस पर लगभग 40 वर्षों से अभियंताओं की भर्ती करने वाले विद्युत सेवा आयोग को निष्क्रिय बनाने पर सवाल खड़े किए. कहा कि ग्रेड स्कोर के बजाय विद्युत सेवा आयोग ही परीक्षा कराए. इसी में उत्तर प्रदेश के भविष्य के भावी अभियंताओं का हित सुरक्षित रहेगा.
छह अफसरों को पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन देगा अभियंता रत्न सम्मान, इंजीनियरों की परीक्षा कराने की मांग
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 15, 2024, 9:22 PM IST
लखनऊ: भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन पर अभियंता दिवस के मौके पर पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने सभी बिजली कंपनियों से चिन्हित छह अभियंताओं को अभियंता रत्न देने का फैसला लिया. इन अभियंताओं में योगेश कुमार, आरपी केन, एसपी सिंह, पीएम प्रभाकर, महेंद्र सिंह और अनिल कुमार प्रमुख हैं. पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने अभियंता दिवस पर लगभग 40 वर्षों से अभियंताओं की भर्ती करने वाले विद्युत सेवा आयोग को निष्क्रिय बनाने पर सवाल खड़े किए. कहा कि ग्रेड स्कोर के बजाय विद्युत सेवा आयोग ही परीक्षा कराए. इसी में उत्तर प्रदेश के भविष्य के भावी अभियंताओं का हित सुरक्षित रहेगा.