भिवानी में प्रदूषण निरंतर बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते स्मॉग व जहरीली हवा से लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. माइनिंग कंपनी रंतोष ओवरसीज द्वारा सोमवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर फोगर गन के माध्यम से पानी का छिड़काव कराया गया. ताकि प्रदूषण से आमजन को निजात दिलाई जा सके. प्रदूषण का असर न केवल बुजुर्गों पर बल्कि युवाओं पर भी प्रभाव डाल रहा है.
भिवानी मे बढ़ते पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए फोगर गन से किया छिड़काव
Published : 4 hours ago
भिवानी में प्रदूषण निरंतर बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते स्मॉग व जहरीली हवा से लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. माइनिंग कंपनी रंतोष ओवरसीज द्वारा सोमवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर फोगर गन के माध्यम से पानी का छिड़काव कराया गया. ताकि प्रदूषण से आमजन को निजात दिलाई जा सके. प्रदूषण का असर न केवल बुजुर्गों पर बल्कि युवाओं पर भी प्रभाव डाल रहा है.