पाकुड़: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस तैयारी में जुट गई है. सीमावर्ती इलाकों के जिला एवं राज्य पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. जहां आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर अपराधियों की पकड़, कुर्की जब्ती का निष्पादन, अपराध करने के बाद पुलिस से बचने के लिए सीमावर्ती जिला एवं राज्य में चले जाने वाले आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर चर्चा हुई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आजाद ने बताया कि आपसी तालमेल बनाकर फरार अपराधियों की सूची एक-दूसरे से शेयर की गई है, ताकि कार्रवाई करने के दौरान एक-दूसरे से मदद मिल सके.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक, शांतिपूर्ण मतदान कराना लक्ष्य
Published : Aug 28, 2024, 5:04 PM IST
पाकुड़: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस तैयारी में जुट गई है. सीमावर्ती इलाकों के जिला एवं राज्य पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. जहां आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर अपराधियों की पकड़, कुर्की जब्ती का निष्पादन, अपराध करने के बाद पुलिस से बचने के लिए सीमावर्ती जिला एवं राज्य में चले जाने वाले आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर चर्चा हुई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आजाद ने बताया कि आपसी तालमेल बनाकर फरार अपराधियों की सूची एक-दूसरे से शेयर की गई है, ताकि कार्रवाई करने के दौरान एक-दूसरे से मदद मिल सके.