ETV Bharat / snippets

चंदौली में सीओ के निरीक्षण में खुली पोल, दो दारोगा लाइन हाजिर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

police exposed during co inspection in chandauli two inspector sent lines
चंदौली में एसपी के निरीक्षण में खुली दारोगा की पोल. (photo credit: etv bharat archive)

चंदौली: नौगढ थाने में तैनात दो दरोगा को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने लाइन हाजिर कर दिया. इसमें मझगावा चौकी इंचार्ज व थाने में तैनात दरोगा राजनारायण राय शामिल है. सीओ नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा की रात्रि गश्त चेकिंग के दौरान दोनों नदारद मिले थे. इसे लापरवाही मानते हुए सीओ ने एसपी को रिपोर्ट भेजी थी. इस पर एसपी ने चौकी इंचार्ज मझगांवा विनोद वर्मा और नौगढ़ थाने में तैनात एसआई राजनारायण राय को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी अदित्य लांगहे ने बताया कि दोनों दरोगा ड्यूटी प्वाइंट से गायब थे, इस वजह से लाइन हाजिर किया है.

चंदौली: नौगढ थाने में तैनात दो दरोगा को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने लाइन हाजिर कर दिया. इसमें मझगावा चौकी इंचार्ज व थाने में तैनात दरोगा राजनारायण राय शामिल है. सीओ नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा की रात्रि गश्त चेकिंग के दौरान दोनों नदारद मिले थे. इसे लापरवाही मानते हुए सीओ ने एसपी को रिपोर्ट भेजी थी. इस पर एसपी ने चौकी इंचार्ज मझगांवा विनोद वर्मा और नौगढ़ थाने में तैनात एसआई राजनारायण राय को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी अदित्य लांगहे ने बताया कि दोनों दरोगा ड्यूटी प्वाइंट से गायब थे, इस वजह से लाइन हाजिर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.