वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीसरी बार जीतने के बाद पहली बार आएंगे. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी भी तैयारीयों में जुट गई है. पीएम मोदी का स्वागत काशीवासी भी अपने तरीके से कर रहे हैं. इस क्रम में फाइन आर्ट्स के छात्र रूपेश कुमार सिंह ने नमो घाट पर पीएम मोदी के स्वागत में रेत पर शानदार आकृति करते हुए पीएम मोदी के वेलकम का एक चित्रण पेश किया है. रुपेश का कहना है, कि पीएम मोदी ने वाराणसी कई सौगात दी हैं. इसलिए उनके स्वागत के लिए हम कलाकारों ने उनकी कलाकृति बनाई है.
रेत पर आकृति के जरिए पीएम मोदी का काशी में स्वागत, नमो घाट पर बनाई सुंदर कलाकृति
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 17, 2024, 4:51 PM IST
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीसरी बार जीतने के बाद पहली बार आएंगे. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी भी तैयारीयों में जुट गई है. पीएम मोदी का स्वागत काशीवासी भी अपने तरीके से कर रहे हैं. इस क्रम में फाइन आर्ट्स के छात्र रूपेश कुमार सिंह ने नमो घाट पर पीएम मोदी के स्वागत में रेत पर शानदार आकृति करते हुए पीएम मोदी के वेलकम का एक चित्रण पेश किया है. रुपेश का कहना है, कि पीएम मोदी ने वाराणसी कई सौगात दी हैं. इसलिए उनके स्वागत के लिए हम कलाकारों ने उनकी कलाकृति बनाई है.