औरैया : संसद सत्र में राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने बिधूना और औरैया को रेलवे विकास व डिफेंस कॉरिडोर से जोड़ने की मांग उठाई है. गीता शाक्य ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रक्षा उत्पात को प्रोत्साहन करने हेतु देश में विभिन्न स्थानों पर चयन कर वहां डिफेंस कॉरिडोर को स्थापित करने की योजना बनाई गई है. इसी क्रम में डिफेंस कॉरिडोर के लिए चयनित चित्रकूट, झांसी, कानपुर व लखनऊ कॉरिडोर का विस्तार इटावा तथा औरैया जनपद तक किया जाए. दोनों जनपदों में कॉरिडोर के विस्तार से क्षेत्र में विकास होगी और युवाओं को भी रोजगार मिल सकेगा.
संसद सत्र 2024 ; सांसद गीता शाक्य ने औरैया को रेलवे विकास और डिफेंस कॉरिडोर से जोड़ने की रखी मांग
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 22, 2024, 8:28 PM IST
औरैया : संसद सत्र में राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने बिधूना और औरैया को रेलवे विकास व डिफेंस कॉरिडोर से जोड़ने की मांग उठाई है. गीता शाक्य ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रक्षा उत्पात को प्रोत्साहन करने हेतु देश में विभिन्न स्थानों पर चयन कर वहां डिफेंस कॉरिडोर को स्थापित करने की योजना बनाई गई है. इसी क्रम में डिफेंस कॉरिडोर के लिए चयनित चित्रकूट, झांसी, कानपुर व लखनऊ कॉरिडोर का विस्तार इटावा तथा औरैया जनपद तक किया जाए. दोनों जनपदों में कॉरिडोर के विस्तार से क्षेत्र में विकास होगी और युवाओं को भी रोजगार मिल सकेगा.