ETV Bharat / snippets

पन्ना में 10 दिनों तक रहती है शरद पूर्णिमा की धूम, भक्ति में झुमते हैं देशी-विदेशी श्रद्धालु

PADMAVATIPURI DHAM PANNA
अंतरराष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव का समापन हो गया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 13 hours ago

पन्ना: पद्मावतीपुरी धाम में चले 10 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव का समापन हो गया. यह महोत्सव हर साल मनाया जाता है. श्री प्राणनाथ जी मंदिर में शरद ऋतु की शरद पूर्णिमा पर हजारों देशी-विदेशी श्रद्धालु एकत्रित होते हैं. इस 10 दिवसीय महोत्सव की शुरूआत विजयादशमी के दिन खेजडा मंदिर में वीरा व तलवार उठाकर होती है. संवत, 1740 में खेजडा मंदिर परिसर में विजयादशमी के दिन बुंदेलखंड की रक्षा के लिए श्री प्राणनाथ जी ने महाराजा छत्रसाल को वरदानी तलवार सौंपी थी और बुन्देलखंड विजय का आशीर्वाद दिया था. छत्रसाल ने विजय प्राप्त कर अपना साम्राज्य स्थापित किया था.

पन्ना: पद्मावतीपुरी धाम में चले 10 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव का समापन हो गया. यह महोत्सव हर साल मनाया जाता है. श्री प्राणनाथ जी मंदिर में शरद ऋतु की शरद पूर्णिमा पर हजारों देशी-विदेशी श्रद्धालु एकत्रित होते हैं. इस 10 दिवसीय महोत्सव की शुरूआत विजयादशमी के दिन खेजडा मंदिर में वीरा व तलवार उठाकर होती है. संवत, 1740 में खेजडा मंदिर परिसर में विजयादशमी के दिन बुंदेलखंड की रक्षा के लिए श्री प्राणनाथ जी ने महाराजा छत्रसाल को वरदानी तलवार सौंपी थी और बुन्देलखंड विजय का आशीर्वाद दिया था. छत्रसाल ने विजय प्राप्त कर अपना साम्राज्य स्थापित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.