हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार प्रभास ने अपनी पिछली फिल्म सालार-सीजफायर पार्ट 1 और कल्कि 2898 एडी से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. अब प्रभास फिल्म एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा संग फिल्म स्पिरिट से चर्चा में हैं. फिल्म स्पिरिट पर लंबे समय से चर्चा हो रही है. अब प्रभास और संदीप की जोड़ी की फिल्म स्पिरिट की कहानी और इसमें प्रभास के रोल से पर्दा उठ गया है. एनिमल के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने हाल ही में तेलुगू फिल्म पोटेल के प्री- रिलीज इवेंट में अपनी अगले प्रोजेक्ट स्पिरिट के बारे में बात की है. बता दें, कल 23 अक्टूबर को प्रभास के बर्थडे पर इस फिल्म से फैंस को गुडन्यूज मिल सकती है.
SPIRIT #Prabhas25 Directed by @imvangasandeep, produced by #BhushanKumar.#Prabhas25SandeepReddyVanga#Prabhas @VangaPranay #KrishanKumar @TSeries @VangaPictures pic.twitter.com/mejaRtsMmN
— T-Series (@TSeries) October 7, 2021
क्या है फिल्म स्पिरिट की कहानी और प्रभास का रोल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा का कहना है कि फिल्म स्पिरिट एक पुलिस स्टोरी है और फिल्म में प्रभास खाकी वर्दी वाला किरदार करेंगे. वहीं, संदीप रेड्डी वांगा के स्पिरिट पर इस खुलासे के बाद प्रभास के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है और अब इस पर सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इससे पहले संदीप ने एक इंटरव्यू में फिल्म स्पिरिट का बजट 300 करोड़ रुपये बताया था. साथ ही कहा था कि फिल्म स्पिरिट ओपनिंग डे पर 150 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी. बता दें, स्पिरिट प्रभास के फिल्म करियर की 25वीं फिल्म है.
#Spirit's storyline is rooted in a courageous COP's tale!
— Suresh PRO (@SureshPRO_) October 21, 2024
- Director @imvangasandeep reveals at #Pottel grand pre release event. 🙌 🔥 🔥#Prabhas https://t.co/bFHk29ra9s
इतने करोड़ रुपये से ओपनिंग करेगी स्पिरिट
स्पिरिट के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था, मुझे लगता है कि फिल्म पर जितना खर्च किया जा रहा है, उस पर प्रोड्यूसर खुद को सेफ फील कर रहे हैं, प्रभास और मेरी फिल्म सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स का बजट कवर सकते हैं, अगर टीजर चल गया तो, फिर ट्रेलर और प्री-रिलीज सॉन्ग दर्शकों पर अच्छा असर छोड़ेंगे, ओपनिंग डे पर फिल्म 150 करोड़ रुपये कमा लेगी, यह एक ट्रेड कैल्कुलेशन है, यह वर्ल्डवाइड या पैन इंडिया होनी चाहिए.' बता दें, फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन फेज में चल रही है.
ये भी पढे़ं :